
KIA का कमाल! लग्ज़री फीचर्स के साथ पेश की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार EV2, जानिए क्या है ख़ास
AajTak
Kia EV2 Concept को कंपनी 2026 तक ग्लोबल मार्केट में पेश करेगी. इसे किआ के ‘ऑपोजिट्स यूनाइटेड’ डिज़ाइन लैंग्वेज पर डेवलप किया गया है. ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली अब तक की सबसे छोटी एंट्री लेवल किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी.
Kia EV2 Concept: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी KIA अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को एक बड़ा विस्तार देने की तैयारी में है. कंपनी ने हाल ही में अपने नए एंट्री लेवल कॉन्सेप्ट Kia EV2 को दुनिया के साथ पेश किया है. ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली अब तक की सबसे छोटी एंट्री लेवल किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी, लेकिन इसमें एक से बढ़कर एक प्रीमियम फीचर्स दिए जा रहे हैं.
कैसी है Kia EV2:
EV2 कॉन्सेप्ट को किआ के ‘ऑपोजिट्स यूनाइटेड’ डिज़ाइन लैंग्वेज पर डेवलप किया गया है. जिसमें कॉम्पैक्ट SUV के फ्रंट में शानदार पंजे जैसी डुअल हेडलाइट यूनिट और बम्पर पर मोटी प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई है. साइड प्रोफाइल पर नज़र डाले तो EV2 कॉन्सेप्ट में फंकी स्क्वायर स्पोक के साथ अलॉय व्हील दिया गया है. इसके दरवाजों पर कोई डोर हैंडल देखने को नहीं मिलता है. पीछे की तरफ, EV2 कॉन्सेप्ट में लो-सेट टेल-लैंप हैं जो कुछ हद तक Syros की याद दिलाते हैं, साथ ही इसमें रूफ स्पॉइलर भी दिया गया है.
इंटीरियर:
Kia EV2 के केबिन की बात करें तो अंदर की तरफ आगे के यात्रियों के लिए बेंच सीटिंग और सेकंड-रो (दूसरी पंक्ति) में फोल्डिंग बेंच-स्टाइल सीट दिए गए हैं. इन सीटों को बेहतर लेगरूम के लिए पीछे की ओर खिसकाया जा सकता है. किआ का दावा है कि EV2 कॉन्सेप्ट के इस कॉन्फ़िगरेशन में फ़्लैट फ़्लोर पर यात्रियों पर्याप्त जगह मिलती है.
कार के डैशबोर्ड बरगंडी कलर से फ़िनिश किया गया है और इसमें कम्बाइंड इंस्ट्रूमेंट और इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिया गया है. दिलचस्प बात यह है कि डैशबोर्ड और विंडो में यूनिक एलईडी एनिमेशन देखने को मिलता है. दरवाजों में ट्राएंगुलर रिमूवेबल स्पीकर दिए गए हैं. इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट और V2L (वाहन-टू-लोड) जैसे फीचर्स शामिल हैं. आमतौर पर ये फीचर्स प्रीमियम और लग्ज़री इलेक्ट्रिक कारों में ही देखने को मिलते हैं.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.