Khabardar: गाजा में घुसकर हमास के कई ठिकाने तबाह, पहली बार इजरायल की सबसे बड़ी ग्राउंड रेड
AajTak
बीते 24 घंटे में इजरायल की सेना ने एयर स्ट्राइक करके गाजा में हमास के 250 से ज्यादा ठिकाने ध्वस्त किए हैं. इसमें हमास का कमांड सेंटर से लेकर रॉकेट लॉन्चर साइट तक इजरायल ने बीते 24 घंटे में खत्म कर दिया है. देखिए खबरदार.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.