
KBC: हॉट सीट पर बैठकर रोने लगे अमिताभ, परिवार को देख आंखों से छलके आंसू, जया बच्चन ने यूं प्यार से संभाला
AajTak
अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कौन बनेगा करोड़पति शो का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि उन्होंने किस तरह केबीसी की टीम के साथ मिलकर अमिताभ के बर्थडे को स्पेशल बनाया. वीडियो में अमिताभ काफी इमोशनल दिखाई दिए, उन्हें जया बच्चन संभालती हुई नजर आ रही हैं.
Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन का 80वां जन्मदिम बहुत खास रहा. बिग बी को देशभर के लोगों ने खूब प्यार और दुआएं दीं. लेकिन अमिताभ बच्चन के लिए शायद सबसे खास पल वो रहा, जब उनकी पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन ने केबीसी के मंच पर उन्हें स्पेशल बर्थडे सरप्राइज दिया.
जया-अभिषेक को देख खिल उठा अमिताभ का चेहरा
बेटे अभिषेक और जया बच्चन को कौन बनेगा करोड़पति में देखकर अमिताभ बच्चन की आंखों में जो चमक और खुशी दिखी, वो बहुत खास थी. अभिषेक और जया बच्चन ने अमिताभ के साथ केबीसी के मंच पर खूब मस्ती की साथ ही अमिताभ से जुड़े कई मजेदार किस्से भी साझा किए.
अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कौन बनेगा करोड़पति शो का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि उन्होंने किस तरह केबीसी की टीम के साथ मिलकर अमिताभ के बर्थडे को स्पेशल बनाया. अभिषेक के इस BTS वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
जया बच्चन ने अमिताभ को संभाला

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.