
Kashmir Vande Bharat Express: सालों की मेहनत और कई संघर्ष.... अब सच हुआ सपना, पहली बार कश्मीर पहुंची वंदे भारत, VIDEO
AajTak
वर्षों की कड़ी मेहनत और समर्पण और इंजीनियरिंग के कुछ चमत्कारों के बाद कश्मीर की रेल कनेक्टिविटी का सपना सच हो हुआ है. शनिवार को विशेष रूप से डिजाइन की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अपना ट्रायल रन पूरा करते हुए कश्मीर के श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची.
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में पहली बार वंदे भारत ट्रेन पहुंच गई है. आजादी के इतने साल बाद कश्मीर से बाहरी राज्यों के लिए रेल कनेक्टविटी का सपना सच हुआ है, जो देश और कश्मीर के लिए बड़ा दिन है. अब कश्मीर के लोगों के लिए जम्मू, दिल्ली और अन्य राज्यों के लिए रास्ते आसान हो जाएंगे. साथ ही कश्मीर जाने वाले लोगों के लिए भी यह रास्ता और आसान हो जाएगा.
वर्षों की कड़ी मेहनत और समर्पण और इंजीनियरिंग के कुछ चमत्कारों के बाद कश्मीर की रेल कनेक्टिविटी का सपना सच हो हुआ है. शनिवार को विशेष रूप से डिजाइन की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अपना ट्रायल रन पूरा करते हुए कश्मीर के श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची. यह ट्रेन अपने पहले ट्रायल रन पर जम्मू के कटरा से शहर के बाहरी इलाके नौगाम में श्रीनगर स्टेशन पर पहुंची. जो शुक्रवार को जम्मू में थी.
नारे से गूंजा रेलवे स्टेशन ट्रायल के दौरान जब वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 11:30 बजे स्टेशन पर पहुंची. इसका स्वागत 'भारत माता की जय' के नारे और भारतीय रेलवे की प्रशंसा के साथ किया गया. सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग और रेलवे अधिकारी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, उनमें से कई ट्रेन में सवार अधिकारियों का स्वागत करने के लिए मालाएं लेकर चल रहे थे.
यहां स्टेशन पर कुछ देर रुकने के बाद ट्रेन अपना ट्रायल रन पूरा करने के लिए बडगाम स्टेशन पर पहुंच गई. एक अधिकारी ने कहा, 'कटरा और कश्मीर के बीच वंदे भारत का पहला ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हो गया.' यह ट्रेन खासतौर से जम्मू और कश्मीर की चुनौतीपूर्ण सर्दियों की परिस्थितियों में संचालित होने के लिए डिजाइन की गई है.
ट्रायल पूरा अब कब से होगा संचालन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कटरा से ट्रेन को हरी झंडी दिखाने की उम्मीद है, क्योंकि रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने कटरा-बारामुल्ला खंड पर ट्रेन सेवा चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है. हरी झंडी दिखाने के समारोह की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है. रेलवे ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) प्रोजेक्ट के 272 किलोमीटर पूरे कर लिए हैं.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने पिछले साल 8 जून को आगामी कटरा-श्रीनगर रेल मार्ग के लिए जम्मू और कश्मीर की चुनौतीपूर्ण सर्दियों की परिस्थितियों में संचालन के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अनावरण किया था. इस ट्रेन में विशेष जलवायु संबंधी विशेषताएं शामिल हैं. देश के विभिन्न हिस्सों में चलने वाली अन्य 136 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में, इस ट्रेन में जम्मू और कश्मीर की चरम मौसम स्थितियों में परिचालन चुनौतियों और यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई सुविधाएं हैं.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.