![Kashmir 1st Vande Bharat Express: -30 डिग्री में भी 160kmph की रफ्तार... दुनिया के सबसे ऊंचे पुल से गुजरी कश्मीर वंदे भारत, VIDEO](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/67946ae09666b-kashmir-vande-bharat-express-253851396-16x9.jpg)
Kashmir 1st Vande Bharat Express: -30 डिग्री में भी 160kmph की रफ्तार... दुनिया के सबसे ऊंचे पुल से गुजरी कश्मीर वंदे भारत, VIDEO
AajTak
कश्मीर के लिए चलने वाली ये ट्रेन शुक्रवार शाम को जम्मू स्टेशन पर ट्रायल के लिए पहुंची थी. जम्मू पहुंचते ही इस ट्रेन को लेकर यात्रियों में काफी उत्साह दिखाई दिया. सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ भी नजर आई. लोग ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए. अब इसका ट्रायल पूरा हो चुका है. माना जा रहा कि फरवरी तक यह ट्रेन संचालित होने लगेगी.
जम्मू-कश्मीर के लिए वंदे भारत (J&K Vande Bharat Express) का इंतजार अब लगभग खत्म हो चुका है. इस ट्रेन का ट्रायल अब पूरा हो चुका है. आज यह दुनिया के सबसे ऊंचे पुल से होकर गुजरी. जम्मू-कश्मीर के लिए इस ट्रेन को खास तरीके से डिजाइन किया गया है, ताकि ठंड में भी यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो.
इसकी सबसे खास बात ये है कि इस वंदे भारत के शीशे पर कभी बर्फ नहीं जम सकता है. यह माइनस 30 डिग्री में भी फर्राटेदार दौड़ेगी. इसके अलावा, इसमें हवाई जहाज वाले फीचर भी जोड़े गए हैं, जो अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस की तुलना में इसे खास बनाती है. आइए जानते हैं इस ट्रेन की खासियत और किराया कितना होगा.
शुक्रवार की शाम को कश्मीर के लिए चलने वाली ये ट्रेन जम्मू स्टेशन पर ट्रायल के लिए पहुंची थी. जम्मू पहुंचते ही इस ट्रेन को लेकर यात्रियों में काफी उत्साह दिखाई दिया. सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ भी नजर आई. लोगों ने 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस ट्रेन को कटड़ा से हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन कटड़ा-बारामूला मार्ग पर चलेगी और उत्तरी रेलवे जोन द्वारा संचालित होगी.
कब से चलेगी यह ट्रेन? यह माता वैष्णो देवी कटरा (SVDK) को दिल्ली से जोड़ने वाले दो मार्गों की सफलता के बाद इस क्षेत्र के लिए तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी. नारंगी और ग्रे रंग की यह अत्याधुनिक ट्रेन माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच चलेगी. यह ट्रेन अंजी खाद ब्रिज, जो भारत का पहला केबल-स्टेड रेल ब्रिज है और चेनाब ब्रिज जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है, से होकर गुजरी. अगले महीने से यह ट्रेन चलने की उम्मीद है. रेलवे बोर्ड ने अभी तक सटीक तारीख और समय की जानकारी नहीं दी है.
इस ट्रेन की क्या है खासियत? ट्रेन का डिजाइन और गति चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में तैयार किया गया है. J&K वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कई लग्जरी सुविधाएं और फीचर्स हैं. श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को खास बनाने के लिए ट्रेन के कोच में वॉटर टैंक सिलिकॉन हीटिंग पैड, हीटिंग प्लंबिग पाइप लाइन लगाए गए हैं. ये दोनों ही भारी ठंड में पानी को जमने से रोकेंगे. नई वंदे भारत के ड्राइवर केबिन में ट्रिपल एयर विंड स्क्रीन दी गई है, इसके मिडिल पार्ट में हीटेड फिलामेंट दिया गया है, यह बर्फ के बीच भी काफी कारगर है, जिससे शीशे पर बर्फ नहीं जमेगी क्योंकि यह हमेशा हीटेड रहेगी.
ये भी फीचर्स शामिल ट्रेन के वॉशरूम में भी ठंड से बचान के लिए हीटर लगाए गए हैं. माइनस 30 डिग्री टेम्परेचर तक भी इस ट्रेन में आप यात्रा कर सकते हैं. कोच की विंडो में भी हीटिंग सिस्टम दिया गया है. वहीं कोच को गर्म रखने के लिए भी इनमें हीटर लगाए गए हैं. जम्मू-कश्मीर में पड़ने वाली ठंड के मद्देनजर ट्रेन में खास तरह के इंतजाम किये गए हैं. देश की ट्रेनों में यह पहली बार इस तरह के फीचर्स के साथ कोई ट्रेन चलाई जाएगी. इसके अलावा, कंफर्ट 360 ड्रिगी सीट्स, चार्जिंग प्वाइंट, एक बोगी से दूसरे बोगी जाने के बीच ऑटोमैटिक दरवाजे और अन्य चीजें दी गई हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.