Karnataka: स्वास्थ्य मंत्री K. Sudhakar का विवादित बयान, कितने विधायकों के अवैध संबंध, पता लगाने के हो Monogamy Test
Zee News
विधान सभा में दिए अपने बयान पर विवाद बढ़ता देख कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने गुरुवार सफाई देते हुए कहा कि को कहा, 'मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया गया है और यदि कोई आहत हुआ है तो वह इसके लिए दुख जताते हैं.'
बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर (K. Sudhakar) ने बुधवार को विवादित बयान दिया, और सभी 225 विधायकों का मोनोगैमी टेस्ट (Monogamy Test) कराने की बात कही. इससे पता चल सकेगा कि कितने विधायकों के अवैध संबंध (Extra Marital Affair) हैं. इस बयान के बाद से ही कर्नाटक की राजनीतिक में हड़कंप मच गया है. मंत्री सुधाकर ने पूर्व मंत्री रमेश जरकिहोली (Ramesh Jarkiholi) पर लगाए गए आरोपों पर बोलते हुए कहा, 'कांग्रेस और जद (एस) के जो विपक्षी नेता खुद को मर्यादा पुरुष और श्रीरामचंद्र के तौर पर प्रस्तुत कर रहे हैं, मैं उन्हें एक चुनौती देना चाहता हूं. सभी 225 विधायकों की जांच होनी चाहिए. यह साबित हो जाएगा कि किसके अवैध संबंध हैं. मेरी भी जांच करवा लीजिए. सबका चरित्र पता चल जाएगा.'More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?