Karanpur Vidhan Sabha Chunav Result: हार गए BJP के मंत्री टीटी, जानें कांग्रेस कितने वोटों से जीती?
Zee News
Karanpur Vidhan Sabha Chunav Result: करणपुर में कांग्रेस ने रूपेंद्र सिंह कुन्नर और भाजपा ने सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को मैदान में उतारा था. यहां पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.
नई दिल्ली: Karanpur Eelection Result: राजस्थान की करणपुर सीट पर विधानसभा चुनाव की मतगणना हो चुकी है. इसमें कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के बेटे रूपेंद्र सिंह कुन्नर (रूबी) 7020 मैदान में थे. जबकि भाजपा की ओर से सुरेंद्रपाल सिंह टीटी थे, जिन्हें नई भाजपा सरकार में बिना विधायकी के ही मंत्री पद मिल गया. इस चुनाव में भाजपा को झटका लगा है. कांग्रेस के प्रत्याशी ने 12570 से करणपुर सीट पर जीत दर्ज की है. अभी अधिकारिक घोषणा होना बाकी है
More Related News