Kanpur का Jagannath Temple करता है Rain होने की सटीक भविष्यवाणी, ऐसे देता है संकेत
Zee News
कानपुर में एक ऐसा मंदिर है जो बारिश होने की सटीक भविष्यवाणी करता है. आज भी वैज्ञानिक इसके पीछे का कारण नहीं खोज पाए हैं.
नई दिल्ली: देश में कई ऐसे मंदिर (Temple) हैं, जहां ऐसी अजीबो-गरीब घटनाएं होती हैं, जिनके पीछे की वजहों का वैज्ञानिक (Scientists) भी आज तक पता नहीं लगा पाए हैं. फिर चाहे वह किसी मंदिर की मूर्ति का छोटा होते जाना हो या किसी मंदिर में रात को भगवान के आने के संकेत मिलना. ऐसा ही एक मंदिर उत्तर प्रदेश के कानपुर में है, जो बारिश की सटीक भविष्यवाणी करता है. कानपुर के भीतरगांव विकासखंड से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह मंदिर बेहटा गांव में है. यह मंदिर बारिश होने की सटीक भविष्यवाणी (Exact Rain Prediction) करता है, इसके लिए वह बारिश होने से पहले खास संकेत देता है. बारिश से 6-7 दिन पहले ही मंदिर की छत चिलचिलाती धूप में भी टपकने लगती है. इतना ही नहीं जितनी बड़ी-छोटी बूंदे होती हैं, वैसी ही मात्रा में बारिश होती है. कमाल की बात ये है कि जब बारिश होने लगती है तब इसकी छत से पानी टपकना बंद हो जाता है.More Related News