Judge को मिली अपराध की सजा, फास्ट ट्रैक कोर्ट ने बलात्कार और धोखाधड़ी का दोषी करार दिया
Zee News
जम्मू-कश्मीर में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने एक उप-न्यायाधीश को बलात्कार और धोखाधड़ी के मामले में दोषी पाया है. जज पर आरोप था कि उन्होंने एक महिला को कानूनी मदद का वादा करके उसके साथ रेप किया. 2018 में आरोप लगने के बाद से ही वह निलंबित चल रहे थे.
जम्मू: दूसरों को उनके अपराधों की सजा देने वाले एक न्यायाधीश (Judge) को खुद बलात्कार और धोखाधड़ी के मामले में दोषी ठहराया गया है. जम्मू-कश्मीर की एक फास्ट ट्रैक अदालत (Fast Track Court) ने अपने फैसले में जज को दोषी पाया है. जम्मू में एक उप-न्यायाधीश पर 2018 में उनसे कानूनी मदद मांगने वाली एक महिला से बलात्कार और धोखाधड़ी का आरोप लगा था. आरोप के बाद उप-न्यायाधीश को निलंबित कर दिया गया था.
‘ग्रेटर कश्मीर’ की रिपोर्ट के अनुसार, दोषी करार दिए गए सब-जज की पहचान राकेश कुमार अबरोल (Rakesh Kumar Abrol) के रूप में हुई है. फास्ट ट्रैक कोर्ट जम्मू के पीठासीन अधिकारी खलील चौधरी ने अपने फैसले में कहा कि चर्चा से जो निष्कर्ष निकलता है, वह यह है कि रिकॉर्ड पर मौजूद सभी सबूत आरोपी के अपराध की ओर इशारा करते हैं.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?