Jobs in India: नौकरी मांगने वालों से ज्यादा हैं जॉब्स... सरकारी पोर्टल ने गिनाए आंकड़े
AajTak
2023-24 में जहां नौकरियों के मौके करीब 214 फीसदी बढ़ गए, वहीं नौकरी तलाशने वालों की संख्या में केवल 53 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसी तरह, एनसीएस जॉब पोर्टल पर एक्टिव एम्प्लोयर्स की संख्या भी 2023-24 में 89 फीसदी बढ़कर 15,64,800 तक पहुंच गई.
सरकारी जॉब पोर्टल, नेशनल करियर सर्विस (NCS) ने नौकरी लिस्टिंग में एक दिलचस्प पैटर्न का खुलासा किया है. इसमें दावा किया गया है कि 2023-24 में इस पोर्टल पर नौकरी मांगने वालों के मुकाबले नौकरियों के अवसर ज्यादा थे. एनसीएस के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 24 में पोर्टल पर लिस्टेड नौकरियों की संख्या बढ़कर 1,092,4161 (1.09 करोड़) हो गई, जबकि नौकरी मांगने वालों की कुल संख्या 87,27,900 (87.27 लाख) ही थी. हालांकि इसकी बड़ी वजह नौकरियों के मौकों का बढ़ना है.
क्योंकि 2022-23 में इस पोर्टल पर केवल 34,81,944 नौकरियां ही लिस्टेड थीं और उस साल 57,20,748 लोग इस पोर्टल के जरिए नौकरियां तलाश रहे थे. 2023-24 में जहां नौकरियों के मौके करीब 214 फीसदी बढ़ गए, वहीं नौकरी तलाशने वालों की संख्या में केवल 53 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसी तरह, एनसीएस जॉब पोर्टल पर एक्टिव एम्प्लोयर्स की संख्या भी 2023-24 में 89 फीसदी बढ़कर 15,64,800 तक पहुंच गई.
हर किसी के लिए नौकरियों के मौके जानकारों का मानना है कि नौकरियों के अवसरों में बढ़ोतरी मजबूत अर्थव्यवस्था का संकेत है. रोजगार में हो रही इस बढ़ोतरी से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दावे को भी पुख्ता आधार मिल रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2023-24 में 8 फीसदी या इससे ज्यादा की विकास दर हासिल करने में भारत कामयाब हो सकता है. अगर बात करें जॉब पोर्टस की वैकेंसीज की तो विविध कौशल और शैक्षिक योग्यता वाले व्यक्तियों के लिए एनसीएस पोर्टल पर नौकरियां पोस्ट की गईं.
पोर्टल ने 12वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट और डॉक्टरेट डिग्री तक की योग्यता वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी संख्या में नौकरी के अवसर लिस्ट किए. कुल मौकों में से क्लास 12th पास कैंडिडेट के लिए 68,77,532 नौकरी पोस्टिंग थीं, जो 2022-23 से 179 फीसदी ज्यादा हैं. इसी तरह, 10वीं पास या कम योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए नौकरी पोस्टिंग में 27,04,280 की बढ़ोतरी हुई है जो पिछले साल के मुकाबले 452 परसेंट का जबरदस्त उछाल है.
कम स्किल वालों को ज्यादा मौके मिले ITI और डिप्लोमा होल्डर्स के लिए 2023-24 में 4,02,192 नौकरियां पोस्ट की गईं, जो पिछले साल से 378 फीसदी ज्यादा हैं. इसके अलावा ग्रेजुएट के लिए नौकरी पोस्टिंग 7,33,277 थी, जो 2022-23 से 129 फीसदी ज्यादा रहीं. इसके अलावा, पोस्ट ग्रेजुएट्स, PHD, या PG डिप्लोमा योग्यता वाले उम्मीदवारों ने नौकरी पोस्टिंग में 60,531 का इजाफा देखा, जो 2022-23 से 123 फीसदी ज्यादा है. इन आंकड़ों से ये पता चलता है कि सभी सेगमेंट्स की नौकरियों के लिए इस पोर्टल पर भरपूर मौके थे, लेकिन सबसे ज्यादा अवसर कम-कुशल और कम वेतन वाली नौकरियों के मौजूद थे.
BFSI ने नौकरियां बढ़ाईं 2023-24में वित्त और बीमा क्षेत्र ने NCS पोर्टल पर सबसे अधिक नौकरियों के मौकों को लिस्ट किया. इन दोनों ने कुल 46,68,845 वैकेंसीज पोस्ट की थीं जो पिछले साल से 134 फीसदी ज्यादा हैं. इसी तरह, ऑपरेशन और सपोर्ट क्षेत्र में 14,46,404 लिस्टेड वैकेंसीज की बढ़ोतरी देखी गई जो पिछले साल के मुकाबले 286 फीसदी की बढ़ोतरी है. इसी तरह सिविल और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में भी नौकरियों के मौके तेजी से बढ़े हैं.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.
बिहार के वैशाली जिले के महुआ में शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को मेटरनिटी लीव दे दी, जिससे हंगामा मच गया. शिक्षक जीतेन्द्र कुमार को 2 से 10 दिसंबर तक मेटरनिटी लीव पर छुट्टी मिली, जो सरकारी पोर्टल पर दिखाया गया. सरकारी पोर्टल पर छुट्टी का प्रदर्शित आकड़ा वायरल हुआ तो लोगों ने मजाक बनाना शुरू कर दिया.