Jio के इस प्लान में मिलता है बिना किसी लिमिट के 50GB डेटा, जानें Airtel और Vi के ऐसे ही प्लान्स
AajTak
Jio ने कुछ टाइम पहले फ्रीडम प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च किया था. ये प्लान्स बिना किसी डेली डेटा लिमिट के आते हैं. इन प्लान्स की कीमत 127 रुपये से शुरू होती है और 2,397 रुपये तक जाती है. बिना डेली डेटा लिमिट वाले प्लान्स दूसरी टेलीकॉम कंपनियां Airtel और Vi भी ऑफर करती है.
Jio ने कुछ टाइम पहले फ्रीडम प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च किया था. ये प्लान्स बिना किसी डेली डेटा लिमिट के आते हैं. इन प्लान्स की कीमत 127 रुपये से शुरू होती है और 2,397 रुपये तक जाती है. बिना डेली डेटा लिमिट वाले प्लान्स दूसरी टेलीकॉम कंपनियां Airtel और Vi भी ऑफर करती है. Jio के फ्रीडम प्लान में एक 447 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी है. इसमें यूजर्स को 60 दिन के लिए 50GB डेटा दिया जाता है. इसके साथ अनलिमिटेड कॉल्स और Jio ऐप्स के सब्सक्रिप्शन भी दिए जाते हैं. इसके अलावा Jio एक 349 रुपये का रेगुलर प्लान भी ऑफर करता है. इस प्लान में 3GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS रोज दिए जाते हैं. इसके साथ Jio ऐप्स का कंप्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है.More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.