![Jet Airways के सीईओ संजीव कपूर बोले- 'किसी कर्मचारी को जाने नहीं दिया, लेकिन...'](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202212/jet_airways_0-sixteen_nine.jpg)
Jet Airways के सीईओ संजीव कपूर बोले- 'किसी कर्मचारी को जाने नहीं दिया, लेकिन...'
AajTak
सीईओ Sanjiv Kapoor ने एयरलाइन के प्रवर्तकों जालान कालरॉक कंसोर्टियम (JKC) का भी बचाव किया. उन्होंने कहा कि वे Jet Airways को पुनर्जीवित करने, उपभोक्ताओं को अधिक विकल्प देने, अधिक रोजगार सृजित करने और पुरानी नौकरियों को वापस लाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं और हमारी पूरी सराहना के पात्र हैं.
जेट एयरवेज (Jet Airways) को दोबारा शुरू करने और एयरलाइंस के पुनरुद्धार में हो रही देरी पर सीईओ संजीव कपूर (Sanjiv Kapoor) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपनी बात रखने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) का सहारा लिया है. उन्होंने कहा है कि कंपनी से किसी भी कर्मचारी को निकाला नहीं गया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे कारकों के चलते, जो हमारे नियंत्रण से बाहर थे, एयरलाइंस को कुछ अस्थाई फैसले जरूर लेने पड़े हैं.
CEO ने की कर्मचारियों की तारीफ इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, CEO संजीव कपूर ने स्पष्ट करते हुए कहा कि ये सभी अच्छे लोग हैं, जो उस काम को करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं जिसे पहले कभी नहीं किया गया. ये सभी एक एयरलाइन को पुनर्जीवित करने के लिए प्रयासरत हैं, जो कि दिवालिया हो गई है. गौरतलब है कि संजीव कपूर की ओर से यह टिप्पणी उन खबरों के बाद आई है, जिनमें कहा गया कि दिवालिया हो चुकी एयरलाइन कंपनी के नए मालिकों और लेंडर्स के बीच कोर्ट से मंजूर हो चुके रिजॉल्यूशन प्लान के कुछ बिंदुओं को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है.
कपूर बोले- अस्थाई कठोर फैसले लेने पड़े ब्लूमबर्ग की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, सभी प्राइवेट सेक्टर की नंबर-1 एयरलाइन रही जेट एयरवेज को दोबारा शुरू करने के प्रक्रिया में आई अड़चनों में से एक विवाद यह बताया जा रहा है कि नए मालिकों को पूर्व-कर्मचारियों के पेंशन फंड में बकाया राशि का भुगतान करने की जरूरत है या नहीं. हालांकि, इस बीच एयरलाइन के सीईओ संजीव कपूर ने कहा है कि भले हमें बाहरी कारकों के कारण कुछ अस्थायी कठोर निर्णय लेने पड़े हैं, लेकिन हमने किसी कर्मचारी को जाने नहीं दिया है.
एयरलाइन के प्रवर्तकों का बचाव किया Sanjiv Kapoor ने एयरलाइन के प्रवर्तकों जालान कालरॉक कंसोर्टियम (JKC) का भी बचाव किया. उन्होंने कहा कि वे एयरलाइन को पुनर्जीवित करने, उपभोक्ताओं को अधिक विकल्प देने, अधिक रोजगार सृजित करने और पुरानी नौकरियों को वापस लाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं और हमारी पूरी सराहना के पात्र हैं. संजीव कपूर द्वारा किए गए ट्वीट्स (Sanjiv Kapoor Tweet) में बताया गया कि दो-तिहाई कर्मचारी बिल्कुल प्रभावित नहीं हुए, शेष एक तिहाई में से अधिकांश के वेतन में अस्थायी कटौती होगी, जो 10 फीसदी का केवल एक छोटा सा हिस्सा होगा. किसी कर्मचारी को जाने नहीं दिया.
एयरलाइन में ये गड़बड़ियां उजागर रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से जेट एयरवेज के भीतर आंतरिक गड़बड़ी के कुछ संकेतों का जिक्र किया गया है. इसमें कहा गया है कि 18 नवंबर को लागत में कटौती के कुछ बड़े फैसले लिए गए थे. इनमें V-P, इन-फ्लाइट सर्विसेज को पिछले महीने ही LWP पर भेजा गया था. इसके अलावा V-P, इंजीनियरिंग 6 महीने के अनुबंध पर था और इसके समाप्त होने के बाद रिन्यू नहीं किया गया. ऐसे में उन्होंने नौकरी छोड़ कहीं और ज्वाइन कर लिया. वी-पी एचआर ने इस्तीफा दे दिया है. CEO-CFO कम वेतन पर रहे हैं.
एयरलाइन कंपनी के शेयरों में तेजी बता दें Jet Airways का परिचालन दोबारा शुरू करने की जिम्मेदारी मुरारी लाल जलान (Murari Lal Jalan) और लंदन मुख्यालय वाले कैलरॉक कैपिटल मैनेजमेंट के चेयरमैनफ्लोरियन फ्रिट्श्च (Florian Fritsch) ने ली है. दोनों ने मिलकर इसे खरीदा है. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में जेट एयरवेज के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखे और अंत में 1.28 फीसदी उछलकर 71.10 रुपये के स्तर पर बंद हुए.
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.