Japan में बच्चे पैदा करने के लिए मिलेगी छुट्टी, हफ्ते में सिर्फ इतने दिन करना होगा काम
Zee News
इसके पीछे मकसद ये है कि लोग नौकरी, परिवार की जिम्मेदारियों और नए स्किल सीखने की जरूरत के बीच तालमेल बैठा सकें.
टोक्यो: जापान सरकार (Japan Government) अपने यहां लोगों के जीवन को और बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा फैसला लेने जा रही है. इसे लेकर सरकार ने कंपनियों को सुझाव दिया है कि वे कर्मचारियों को हफ्ते में 5 के बजाय 4 दिन काम करने का विकल्प दें. दरअसल, इसके पीछे मकसद ये है कि लोग नौकरी, परिवार की जिम्मेदारियों और नए स्किल सीखने की जरूरत के बीच तालमेल बैठा सकें. 4 डे वीक प्लान के तहत कर्मचारियों को यह चुनने का अधिकार दिया जाएगा कि वे किन 4 दिनों में काम करना चाहते हैं.More Related News