Jammu-Kashmir के इस गांव में नहीं है सड़क, बिजली और मोबाइल नेटवर्क; फिर भी 100% लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
Zee News
गांव में 18 साल से ज्यादा उम्र के 100 फीसदी लोगों का टीकाकरण हो गया है और सभी को वैक्सीन लग चुकी है. इस तरह से यह देश का पहला गांव बन गया है, जहां 100 फीसदी टीकाकरण हो चुका है.
श्रीनगर: कोरोना वायरस (Corona Vaccine) के खिलाफ वैक्सीन को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है और देशभर में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. देश कई राज्यों में लोगों के बीच टीके को लेकर डर का माहौल है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में एक ऐसा गांव हैं, जहां 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बांदीपोरा जिले के वावेन गांव में 18 साल से ज्यादा उम्र के 100 फीसदी लोगों का टीकाकरण हो गया है और सभी को वैक्सीन लग चुकी है. इस तरह से यह देश का पहला गांव बन गया है, जहां 100 फीसदी टीकाकरण हो चुका है.More Related News