Jammu Airport Blast: निशाने पर थे IAF के हेलिकॉप्टर, ड्रोन से हुआ हमला; जांच में जुटी NIA
Zee News
Jammu Air Force Station Blast: अधिकारियों ने बताया कि ब्लास्ट में आतंकवादी नेटवर्क के शामिल होने समेत विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है. एयरफोर्स प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया को विस्फोटों के बारे में बताया गया है.
जम्मू: जम्मू में हाई सिक्योरिटी वाले एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के अधिकार क्षेत्र वाले हिस्से में रविवार तड़के लगातार दो ब्लास्ट हुए. भारतीय वायुसेना, एनआईए और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर इस बारे में जांच कर रही है कि क्या यह कोई आतंकी हमला था? जांच अधिकारी एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में विस्फोटक गिराने में ड्रोन के संभावित इस्तेमाल की भी पड़ताल कर रहे हैं. There was no damage to any equipment. Investigation is in progress along with civil agencies. Raksha Mantri Shri spoke to Vice Air Chief, Air Marshal HS Arora regarding today’s incident at Air Force Station in Jammu. Air Marshal Vikram Singh is reaching Jammu to take stock of the situation. अधिकारियों ने बताया कि पहला ब्लास्ट तड़के एक बजकर 40 मिनट के आसपास हुआ था, जिससे एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में एक बिल्डिंग की छत ढह गई. इस जगह की देखरेख का जिम्मा एयरफोर्स उठाती है और दूसरा विस्फोट पांच मिनट बाद जमीन पर हुआ. सूत्रों के मुताबिक, ब्लास्ट में एयरफोर्स के दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए. — Indian Air Force (@IAF_MCC) — रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia)More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?