Jalore: 5 साल की बच्ची ने Thirst से तड़पकर तोड़ा दम, तेज गर्मी में नानी के साथ पैदल जा रही थी दूसरे गांव
Zee News
जालोर जिले के डूंगरी गांव निवासी बुजुर्ग महिला अपनी नातिन के साथ मायके जा रही थी. रास्ते में प्यास से बच्ची ने दम तोड़ा दिया और महिला बेहोश पड़ी मिली.
जालोर: राजस्थान (Rajasthan) में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. रविवार को यहां एक बच्ची ने पानी न मिलने के कारण तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. बच्ची कड़ी धूप में पैदल पैदल चलकर अपनी नानी के साथ उसके मायके जा रही थी. रास्ते में बच्ची को प्यास लगी और फिर उसकी मौत हो गई. यह मामला जालोर (Jalore) जिले के रानीवाड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाले डुंगरी गांव का है. Rajasthan: A 5-year-old girl died due to dehydration in Jalore district रानीवाड़ा तहसील के डूंगरी गांव की निवासी बुजुर्ग महिला सुखीदेवी को सिरोही जिले के मंडार के पास अपने मायके जाना था. 6 जून, रविवार को वह ठंडा मौसम देखकर अपनी 5 साल की नातिन के साथ पैदल ही मायके की ओर चल पड़ी. करीब 10-12 किलोमीटर चलने के बाद गर्मी तेज हो गई. बच्ची को प्यास लगी लेकिन उनके पास पानी नहीं था.More Related News