Jaipur Gold Smuggling मामले में NIA ने 18 के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र
Zee News
Jaipur Gold Smuggling Case: अधिकारी ने कहा कि यह पता चला है कि आरोपी लोगों ने साजिश रची थी और भारत में सोने की तस्करी के लिए एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह बनाया था.
Jaipur: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Jaipur Internaional Airport) पर सोने की तस्करी मामले में 18 स्वर्ण तस्करों (Gold Smugglers) के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया. NIA के एक प्रवक्ता न बताया कि एजेंसी ने हेतराम, सुनील वर्मा, राशिद कुरैशी, अब्दुल रज्जाक, शौकत अली, सुरेंद्र कुमार दारजी, मोहम्मद आरिफ, एजाज खान, समीर खान, मुनियाद अली खान, सुभाष, मोहम्मद मकबूल शेख, चूना राम, अमजद अली, मोहब्बत अली, रामचंद्र, मुकेश और मोहम्मद असलम के खिलाफ जयपुर में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष भारतीय दंड संहिता (IPC) और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की कई धाराओं के तहत नामित किया. यह मामला पिछले साल सितंबर में जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 18.5 किलोग्राम तस्करी कर लाग गए सोने से जुड़ा हुआ है. सोना को जब्त कर लिया गया था. अधिकारी ने कहा कि जांच में आरोपी व्यक्तियों के डिजिटल उपकरणों से चैट, ऑडियो संदेश और तस्वीर सहित विभिन्न आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी हुई.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?