Jahangirpuri Violence के एक दिन पहले का वीडियो, लाठियां इकट्ठा करते दिख रहे उपद्रवी
AajTak
जहांगीरपुरी हिंसा का नया वीडियो आया है. जिसमें उपद्रवी हमले के लिए लाठियां इकट्ठा करते दिख रहे हैं. ये वीडियो हिंसा से एक दिन पहले की रात का है. उस वक्त रात के 2 बजकर 11 मिनट हुए थे. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया को थोड़ी झड़प भी हो गई. साजिश की ये तस्वीर सीसीटीवी में कैद है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है. दिल्ली हिंसा में जांच की सूई मिस्ट्री कॉल पर अटक गई है. सूत्रों के मुताबिक 16 अप्रैल को हिंसा से ठीक पहले आरोपी अंसार के पास एक फोन आया और उसके बाद जो हुआ वो सबके सामने है. देखें ये वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.