J&K: पूरी वयस्क आबादी को Corona Vaccine लगाने वाला देश का पहला गांव बना वेयान, जानें जीत की कहानी
Zee News
जम्मू-कश्मीर (Jammu-kashmir) के बांदीपोरा जिले (Bandipora) का वेयान (Weyan) गांव देश का पहला ऐसा गांव बन गया है, जहां सभी वयस्कों को कोविड-19 टीके की खुराक दी जा चुकी है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-kashmir) के बांदीपोरा जिले (Bandipora) का वेयान (Weyan) गांव देश का पहला ऐसा गांव बन गया है, जहां सभी वयस्कों को कोविड-19 टीके की खुराक दी जा चुकी है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. वेयान गांव में कुल 362 वयस्क रहते हैं और सभी को टीके लगाने का क्रेडिट यहां के स्वास्थ्यकर्मियों को है जिनकी मेहनत और लगन से ये गांव देशभर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘वेयान गांव बांदीपोरा जिला मुख्यालय से केवल 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, लेकिन वहां जाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को करीब 18 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा.’More Related News