Israel-Palestine Conflict: Hamas पर भारी इजरायल के 'Ninja', इस घातक हथियार ने फिलिस्तीन में मचाया कोहराम
Zee News
Israel-Palestine Conflict: वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर एक कार जा रही है और उस कार को मिसाइल के जरिए हिट किया जाता है. हमला इस तरह से होता है कि कार में बैठे आदमी को टारगेट किया जाता है. इस हमले में सिर्फ कार की खिड़की और गेट को ही नुकसान पहुंचता है.
यरुशलम: इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच जारी जंग में इन दिनों निंजा की चर्चा जोरों पर है. कहा जा रहा है कि इजरायल ने फिलिस्तीन में निंजा अटैक (Israel-Palestine Conflict) किया. अब आप सोच रहे होंगे ये निंजा अटैक (Ninja Attack) क्या होता है? दरअसल निंजा मध्य कालीन जापान (Japan) के उन योद्धाओं को कहा जाता था, जो युद्ध के मैदान में दुश्मनों को चौंकाते थे. उनका हमला अचानक और अकल्पनीय होता था. इसी तरह मिसाइल के दौर में R9X मिसाइल (R9X Missile) को निंजा मिसाइल के तौर पर जाना जाता है. जो चलती कार में बैठे शख्स को मिसाइल से उड़ाता है और उसी कार में बगल में बैठे शख्स को पता तक नहीं चलता है.More Related News