Israel-Palestine Conflict: हमले से Hamas और Gaza को कितना हुआ नुकसान, इजरायली कमांडर ने किया खुलासा
Zee News
Israel-Palestine Conflict: इजरायली कमांडर ने कहा कि लड़ाई तब शुरू हुई जब हमास ने अल-अक्सा मस्जिद के आसपास के शहर में हफ्तों के तनाव के बाद यरूशलेम पर मिसाइल हमला किया. इसके बाद हमने बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई की.
तेल अवीव: इजरायल (Israel) के एक वरिष्ठ सैन्य कमांडर ने कहा कि गाजा पट्टी (Gaza Strip) में उनके हमले ने हमास (Hamas) को कई साल पीछे कर दिया है और इसे फिर से बनाना बहुत मुश्किल होगा. यह टिप्पणी इजरायल और हमास के बीच गाजा पट्टी में 11 दिनों तक चले रक्तपात (Israel-Palestine Conflict) के रुकने के बाद आई है. 11 दिनों की जबरदस्त लड़ाई के दौरान गाजा में लगभग 230 फिलिस्तीनी मारे गए और लगभग 2,000 अन्य घायल हो गए, जबकि इजरायल में 13 लोग मारे गए थे. नाम नहीं छापने की शर्त पर जानकारी देते हुए वरिष्ठ कमांडर ने इजरायल के टारगेट्स की संख्या तो नहीं दी, केवल यह कहा कि उनमें से हजारों थे.More Related News