Israel में मिला कोरोना वायरस का भारतीय वैरिएंट, अब तक 8 लोग हो चुके हैं संक्रमित
Zee News
भारत में कोरोना वायरस से मचे हाहाकार के बीच कोविड-19 का भारतीय वैरिएंट इजराइल (Indian COVID-19 variant in Israel) में मिला है और 8 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं.
यरूशलम: भारत में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है और संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच भारत में पहली बार पहचाने गए कोविड-19 का नया वैरिएंट इजराइल (Indian COVID-19 variant in Israel) में मिला है. इस बात की जानकारी इजराइल के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी. इसके साथ ही ब्रिटेन और आयरलैंड ने भी कहा है कि वे नए वैरिएंट की जांच कर रहे हैं. इजराइल के स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, 'भारत में मिले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के आठ मामले दर्ज किए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले सप्ताह इजरायल में भारतीय वैरिएंट के सात मामलों का पता लगाया गया था, जो विदेश से आने वाले लोगों में पाए गए थे.More Related News