IREDA को लेकर खबर, सरकार बेचेगी हिस्सेदारी, शेयर में आज तगड़ी तेजी!
AajTak
सरकार इस कंपनी में अपनी 7 फीसदी हिस्सेदारी QIP के जरिए बेचेगी. 30 जून 2024 तक सरकार के पास इरेडा में 75 फीसदी हिस्सेदारी थी.
रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी IREDA में सरकारी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी चल रही है. जिसके लिए निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) ने पब्लिक सेक्टर की इस कंपनी को मंजूरी दे दी है. सरकार इस कंपनी में अपनी 7 फीसदी हिस्सेदारी QIP के जरिए बेचेगी. 30 जून 2024 तक सरकार के पास इरेडा में 75 फीसदी हिस्सेदारी थी.
यह घोषणा बुधवार को बाजार बंद होने के बाद आई है. बीएसई पर बुधवार को IREDA के शेयर 227.75 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 227.50 रुपये पर स्थिर रहा. वहीं गुरुवार को इरेडा के शेयर 1.27% चढ़कर 230 रुपये पर बंद हुआ. इरेडा का मार्केट कैप 61,146 करोड़ रुपये रहा. बुधवार को इरेडा के शेयरों में 48.08 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, क्योंकि BSE पर 20.93 लाख शेयरों का कारोबार हुआ. 29 नवंबर 2023 को शेयर 49.99 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया और 15 जुलाई 2024 को 310 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर था.
कंपनी को धन जुटाने की दी मंजूरी इरेडा ने कहा कि निवेश और डीआईपीएएम ने 18 सितंबर, 2024 को इरेडा द्वारा धन जुटाने के प्रस्ताव पर उच्च स्तरीय समिति की सिफारिश पर मंजूरी दे दी है, जिसके अनुसार एक या एक से अधिक चरणों में पोस्ट इश्यू के आधार पर 7% की सीमा तक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) के जरिए इरेडा में भारत सरकार की शेयर होल्डिंग को कम करने की अनुमति दी है.
45000 करोड़ रुपये का फंड जुटाएगी इरेडा ने 29 अगस्त को एक या एक से अधिक किस्तों में एफपीओ या क्यूआईपी या प्रीफियशियल इश्यू या किसी अन्य पसंदीदा तरीके से 4,500 करोड़ रुपये तक की फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. अब डीआईपीएएम के मंजूरी के बाद ये 4500 करोड़ का फंड जुटाएगी.
पिछले साल बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी 29 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर इरेडा के शेयर 50 रुपये के इश्यू प्राइस से 56.25% प्रीमियम पर बाजार में आए थे. इरेडा के आईपीओ का प्राइस बैंड 30-32 रुपये प्रति शेयर था और लॉट साइज 460 शेयर था. आईपीओ 21 नवंबर से 23 नवंबर तक बोली के लिए खुला था. इरेडा अब एक मिनी रत्न कैटेगरी 1 सरकारी कंपनी है. इसका प्रशासनिक नियंत्रण नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के पास है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.