Irani Cup 2024: 27 साल में पहली बार मुंबई ने जीता ईरानी कप... सरफराज-तनुष का धांसू प्रदर्शन
AajTak
ईरानी कप में रणजी चैम्पियन का सामना रेस्ट ऑफ इंडिया से होता है. रणजी ट्रॉफी का पिछला सीजन मुंबई ने जीता था. बता दें कि रेस्ट ऑफ इंडिया सर्वाधिक 30 मौकों पर ईरानी कप चैम्पियन बनी है, वहीं मुंबई की टीम दूसरे स्थान पर है.
मुंबई ने 15वीं बार ईरानी कप जीत लिया है. लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई और शेष भारत के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा. ऐसे में पहली पारी की बढ़त के आधार पर मुंबई चैम्पियन बनने में कामयाब रही. मुंबई ने इससे पहले 1997 ने ईरानी कप जीता था. यानी वह 27 सालों के लंबे इंतजार के बाद फिर से ये खिताब जीतने में सफल रही. मुकाबले में अजिंक्य रहाणे मुंबई की कप्तानी कर रहे थे, वहीं ऋतुराज गायकवाड़ के कंधो पर रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की जिम्मेदारी थी.
पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले सरफराज खान 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए. ईरानी कप में रणजी चैम्पियन का सामना रेस्ट ऑफ इंडिया से होता है. रणजी ट्रॉफी का पिछला सीजन मुंबई ने जीता था. बता दें कि रेस्ट ऑफ इंडिया सर्वाधिक 30 मौकों पर ईरानी कप चैम्पियन बनी है, वहीं मुंबई की टीम दूसरे स्थान पर है.
That Winning Feeling! 👏 👏 Congratulations to the @ajinkyarahane88-led Mumbai on their #IraniCup triumph 🙌 🙌#IraniCup | @IDFCFIRSTBank Scorecard ▶️ https://t.co/Er0EHGOZKh pic.twitter.com/1h1kAXLCHR
खेल के पांचवें दिन (5 अक्टूबर) मुंबई का स्कोर दूसरी पारी में आठ विकेट पर 329 रन था, जिसके बाद दोनों टीमों ने मैच को समाप्त करने का फैसला किया. मुंबई के लिए दूसरी पारी में तनुष कोटियन ने 150 गेंदों का सामना करते हुए नॉटआउट 114 रन बनाए, जिसमें 10 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल था. पृथ्वी शॉ (76 रन) और मोहित अवस्थी (51* रन) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं. हालांकि पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल करने वाली मुंबई की टीम का स्कोर एक समय 171/8 रन था. ऐसे में तनुष कोटियन और मोहित अवस्थी ने नौवें विकेट के लिए नाबाद 158 रन की साझेदारी करके मुंबई को सेफ जोन में पहुंचा दिया.
बता दें कि मुंबई ने अपनी पहली पारी में 537 रन बनाए थे. सरफराज खान 222 रनों पर नॉटआउट रहे थे. सरफराज ने इस दौरान 286 गेंदों का सामना किया था और 25 चौके के अलावा चार छक्के जड़े. कप्तान अजिंक्य रहाणे (97 रन), तनुष कोटियन (64 रन) और श्रेयस अय्यर (57 रन) ने भी मुंबई की ओर से अर्धशतकीय योगदान दिया. रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने पांच विकेट चटकाए थे. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा और यश दयाल को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं.
ईश्वरन ने रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए जड़ा शतक
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.