Iran में हैकरों ने भेजा ट्रेन कैंसिल होने का फर्जी मैसेज, ठप हुई रेल सेवा
Zee News
इस साइबर हमले से रेलवे स्टेशनों पर अफरातफरी मच गई. हालांकि अब तक किसी संगठन ने इस साइबर हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. वर्ष 2019 में रेलवे कंपनी की कम्प्यूटर सेवा में खराबी के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में देरी हुई थी.
तेहरान: ईरान की रेल सेवा शुक्रवार को साइबर हमले का शिकार बन गई. एक समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक, हैकरों ने देशभर के स्टेशनों की ट्रेनों की आवाजाही से जुड़े इंफॉर्मेशन बोर्ड पर ट्रेनों के परिचालन में देरी और उनके रद्द होने का फर्जी संदेश पोस्ट किया जिसकी वजह से ट्रेन सेवा ठप हो गई. हैकरों ने बोर्ड पर ‘साइबर हमले के कारण ट्रेनों के परिचालन में लंबी देरी’ या ‘कैंसिल होने’ का मैसेज पोस्ट किया. इतना ही नहीं उन्होंने इस पोस्ट में देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी के कार्यालय का फोन नंबर देते हुए यात्रियों से इस नंबर पर जानकारी लेने का अनुरोध किया था.More Related News