IPO Alert: ₹700 करोड़ के आईपीओ को SEBI से ग्रीन सिग्नल, कंपनी करती है ये काम
AajTak
MobiKwik IPO : डिजिटल पेमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी मोबिक्विक ने शेयर मार्केट में एंट्री की तैयारी कर ली है और मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने कंपनी को 700 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की मंजूरी भी दे दी है.
आईपीओ मार्केट में इस साल खूब बहार देखने को मिल रही है, एक के बाद एक बड़ी कंपनियों के IPO ओपन हो रहे हैं. अब इस लिस्ट में एक और कंपनी जुड़ने वाली है, जो डिजिटल पेमेंट सर्विसेज मुहैया कराती है. हम बात कर रहे हैं गुरुग्राम बेस्ड कंपनी मोबिक्विक (Mobikwik) की, जिसे अपना आईपीओ पेश करने के लिए मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) की ओर से हरी झंडी दिखा दी गई है. Mobikwik IPO का साइज 700 करोड़ रुपये होगा.
साल की शुरुआत में दिया था आवेदन मोबिक्विक एक डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है, इसका यूजरबेस 14 करोड़ से ज्यादा है. कंपनी ने इससे पहले भी मार्केट रेग्युलेटर के पास आईपीओ के लिए आवेदन जमा कराया था, लेकिन उसे मंजूरी नहीं मिल सकती थी. इसके बाद साल 2024 की शुरुआत में 4 जनवरी को Mobikwik ने एक बार फिर SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्टस यानी DRHP सब्मिट किया और इस बाजार से 700 करोड़ रुपये जुटाने के इस आवेदन को अब सेबी की मंजूरी मिल गई है.
कंपनी कहां करेगी पैसे का इस्तेमाल? Mobikwik अपने आईपीओ के जरिए मार्केट से 700 करोड़ रुपये जुटाएगी. रिपोर्ट में दस्तावेजों के हवाले से कहा गया है कि इस जुटाई जाने वाली रकम में से 250 करोड़ रुपये अपने फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस पर खर्च करेगी, जबकि पेमेंट सर्विस बिजनेस पर 135 करोड़ रुपये का यूज करने का प्लान है. इसके अलावा बाकी की राशि में से AI और पेमेंट डिवाइसेज पर खर्च किया जाएगा.
फ्रेश शेयर जारी करेगी मोबिक्विक कंपनी रिपोर्ट्स की मानें तो अपने इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के तहत मोबिक्विक कंपनी सिर्फ फ्रेश शेयर बोली के लिए पेश करेगी. ऑफर फॉर सेल के जरिए कोई शेयर बिक्री नहीं होगी. इसे दूसरे तरीके से समझें तो कंपनी को आईपीओ के जरिए जो कमाई होगी, वह पूरा पैसा कंपनी के पास ही आएगा. अगर कंपनी के निवेशकों की बात करें, तो इसमें Bajaj Finance, Peak XV Parteners के अलावा अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और सिकोइया कैपिटल शामिल हैं.
2009 में शुरू किया था कारोबार मोबिक्विक कंपनी की स्थापना साल 2009 में की गई थी और इसके फाउंडर बिपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकू हैं. आज कंपनी का मार्केट काफी बड़ा हो चुका है और इस सेक्टर की दूसरी कंपनियों पेटीएम (Paytm), फोनपे (PhonePe) और गूगल पे (GooglePay) के साथ मोबिक्विक मुकाबले में है. बता दें कि उपासना अमेरिका में नौकरी करती थी और इस स्टार्टअप को शुरू करने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ी थी.
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.