IPO Alert: टायर बनाने वाली कंपनी ला रही IPO... 19 देशों में कारोबार, ये है प्राइस बैंड
AajTak
Tolins Tyres IPO : टॉलिन टायर्स (Tollin Tyers) ने 16 फरवरी को SEBI के पास इश्यू के लिए दस्तावेज जमा किए थे और अब 9 सितंबर को इसका आईपीओ ओपन होने जा रहा है. केरल बेस्ड ये कंपनी खासतौर पर कॉर्मशियल वाहनों के लिए टायर बनाती है.
इस साल 2024 में आईपीओ (IPO) मार्केट में बहार देखने को मिल रही है. एक के बाद एक कई कंपनियों के इश्यू लॉन्च हो चुके हैं और कई कंपनियां अपने आईपीओ पेश करने की तैयारी में हैं. इनमें से एक कंपनी है Tolins Tyres, इस टायर बनाने वाली फर्म ने अपने आईपीओ के जरिए बाजार से 230 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है. Tolins Tyres IPO 9 सितंबर को ओपन होगा और तीन दिन तक इसमें पैसे लगाए जा सकेंगे. आइए जानते हैं इसका प्राइस बैंड क्या है और कितने पैसे लगाकर आप इस कंपनी में पार्टनर बन सकते हैं?
200 करोड़ के फ्रैस शेयर होंगे जारी टॉलिन्स टायर्स का आईपीओ (Tolins Tyres IPO) अगले हफ्ते ओपन होने जा रहा है. कंपनी ने इसके लिए अपने प्राइस बैंड और लॉट साइज समेत अन्य ऐलान कर दिया है. इस इश्यू के तहत टॉलिन्स टायर्स 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले 10,176,992 शेयर जारी करेगी. इनमें 200 करोड़ रुपये कीमत के 8,849,558 फ्रैश शेयर जारी होंगे, जबकि 30 करोड़ रुपये मूल्य के 1,327,434 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बोली के लिए पेश किए जाएंगे.
9 से 11 सितंबर तक लगा सकेंगे पैसे केरल बेस्ड इस टायर कंपनी का आईपीओ आम निवेशकों के लिए 9 सिंतबर को ओपन होगा और 11 सितंबर तक इसे सब्सक्राइब्ड किया जा सकेगा. अगर प्राइस बैंड की बात करें, तो Tolins Tyers IPO Price Band 215-226 रुपये तय किया गया है. ये एक बुक बिल्ट आईपीओ है और इसकी लिस्टिंग BSE-NSE पर होगी. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए ओपन होने से पहले इसे 6 सितंबर को एंकर निवेशकों के लिए ओपन किया जाएगा.
इतनी रकम लगाकर बनें पार्टनर अगर आपको इस कंपनी के प्रॉफिट में अपनी हिस्सेदारी पक्की करनी है, तो इसके लिए आपके पास करीब 15,000 रुपये होना जरूरी है. दरअसल, टॉलिन्स टायर्स ने इस आईपीओ के तहत लॉट साइज 66 शेयरों का तय किया है. इस हिसाब से देखें तो निवेशक को कम से कम इतने शेयरों के लिए बोली लगानी होगी और इसके लिए 14,916 रुपये का निवेश करना होगा. अधिकतम लॉट लिमिट 13 है और निवेशक को 858 शेयरों के लिए 193,908 रुपये का इन्वेस्ट करना होगा.
Tolins Tyers IPO में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 35 फीसदी रिटेल निवेशकों (Retail Investors) के लिए और 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित है.
कब होगा शेयर मार्केट में डेब्यू? टॉलिन टायर्स (Tolin Tyers) ने 16 फरवरी को SEBI के पास इश्यू के लिए दस्तावेज जमा किए थे. इसमें IPO के जरिए गई रकम के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी गई है. इसके मुताबिक, इश्यू से जुटाए पैसों का प्रमुख तौर पर इस्तेमाल कंपनी के कर्ज को चुकाने और लॉन्ग टर्म कैपिटल की जरूरतों के लिए किया जाएगा. 11 सितंबर को क्लोज होने के बाद इसके शेयरों की लिस्टिंग के 16 सितंबर 2024 की तारीख तय की गई है.
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.