IPL Mega Auction: 6 अनकैप्ड प्लेयर जिन पर बरस सकता है पैसा, पूर्व क्रिकेटर ने बताए नाम
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के लिए मेगा ऑक्शन जल्द ही होने वाला है. दो नई टीमें जुड़ने से अगला सीजन भी काफी रोमांचक होने वाला है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ऐसे 6 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिन पर फ्रेंचाइजी जमकर पैसा लुटा सकती हैं...
IPL Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के लिए मेगा ऑक्शन जल्द ही होने वाला है. दो नई टीमें जुड़ने से अगला सीजन भी काफी रोमांचक होने वाला है. इस बार सभी टीमें पूरी तरह से नई बनेंगी. ऐसे में वे युवा और अनकैप्ड प्लेयर्स, जो अब तक स्टार रहे हैं, उनकी इस बार काफी ज्यादा डिमांड रहेगी. सभी फ्रेंचाइजी इन पर जमकर पैसा लुटा सकती हैं. Let's have a look at some of the uncapped Indian players who could cash in big this auction. Also, what would be Bengaluru's and Punjab's strategy for this auction? That and much more on this episode of 'Betway Cricket Chaupaal:https://t.co/TAI7szCF3R pic.twitter.com/8jm8eh6XtA
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.