
IPL Media Rights: मीडिया राइट्स नीलामी की तैयारियां शुरू, इन कंपनियों ने खरीदे डॉक्यूमेंट
AajTak
जून 2022 में होने वाली आईपीएल 2023 से 2027 तक की मीडिया ब्रॉडकास्ट राइट्स की नीलामी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. आईपीएल में 15वें सीजन से 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के आईपीएल 2023 से 2027 तक के मीडिया और ब्रॉडकास्ट राइट्स के टेंडर निकालते ही बड़ी कंपनियों ने अपनी किस्मत आजमाने के लिए अपने कागज तैयार करने शुरू कर दिए हैं. Disney, TV-18 Viacom, Sony, Zee, Amazon Prime ने मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग राइट्स की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए जरूरी दस्तावेजों को खरीद लिया है. मौजूदा वक्त में आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार के पास हैं.
मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग राइट्स की ऑनलाइन नीलामी जून 2022 में संभव है. 10 मई तक जरूरी दस्तावेज खरीदे जा सकते हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक बड़ी टेक कंपनी एप्पल भी इस नीलामी में हिस्सा ले सकती है. इससे पहले BCCI सचिव जय शाह ने कहा था, 'इस पूरे प्रोसेस को पारदर्शी तरीके से रखा जाएगा, जो भी कमाई होगी वह हम भारतीय घरेलू क्रिकेट के इंफ्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्ट करेंगे.'
इस बार मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग राइट्स की नीलामी काफी खास है, यह 4 सेट में होगी. जिसमें डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग राइट्स , टीवी ब्रॉडकास्टिंग राइट्स (भारतीय उपमहाद्वीप), 18 मुकाबलों का अलग सेट और भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर, इन सभी सेट की नीलामी अलग होगी. अभी तक यह सभी पूरी तरह से एक रखे जाते थे. बोर्ड के द्वारा ओवरऑल रकम 32 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक रखी गई है.
आईपीएल के 15वें सीजन से लीग में 10 टीमें शामिल हो गई हैं, इस बार 74 मुकाबले खेले जाने हैं, ऐसे में 2023 से साल 2027 तक पांच साल में 370 मुकाबले होंगे. इस नीलामी में सबसे पहले ब्रॉडकास्टिंग राइट्स , टीवी ब्रॉडकास्टिंग राइट्स (भारतीय उपमहाद्वीप) की नीलामी की जाएगी. जिसके बाद बाकी बचे दो सेट की नीलामी होगी.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.