IPL 2024, Virat Kohli RCB: विराट कोहली का आईपीएल 2024 का सफर थमा, पूरी जान लगाई, फिर भी ट्रॉफी जीतने का सपना रह गया अधूरा
AajTak
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस पूरे आईपीएल सीजन में दमदार खेल दिखाया, लेकिन फिर भी उनकी टीम खिताबी जीत हासिल करने से दूर रह गई. कोहली ने आईपीएल 2024 में कुल 15 मैचों में 741 रन बनाए.
साल बदला... मगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताब जीतने का सपना अब भी पूरा नहीं हुआ है. आईपीएल के 17वें सीजन में भी आरसीबी की टीम प्लेऑफ में आकर पस्त हो गई. बुधवार (22 मई) को खेले गए आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 4 विकेट से हरा दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में आरआर को जीत के लिए 173 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 6 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस पूरे आईपीएल सीजन में दमदार खेल दिखाया, लेकिन फिर भी उनकी टीम खिताबी जीत हासिल करने से दूर रह गई. कोहली ने आईपीएल 2024 में कुल 15 मैचों में 741 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 154.69 और औसत 61.75 रहा. कोहली ने आईपीएल 2024 में पांच अर्धशतक के अलावा एक शतक जड़ा. फिलहाल ऑरेंज कैप की रेस में कोहली सबसे आगे हैं.
From #RCB to Dinesh Karthik ❤️ #TATAIPL | #RRvRCB | #TheFinalCall | #Eliminator | @RCBTweets | @DineshKarthik pic.twitter.com/p2XI7A1Ta6
मैक्सवेल ने पूरे सीजन में किया निराश
किंग कोहली ने तो शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन जब बाकी खिलाड़ियों का साथ ही नहीं मिले तो टीम कैसे जीतेगी. एलिमिनेटर मैच में आरसीबी के गेंदबाज तो बेअसर रहे ही, बल्लेबाजों ने भी निराश किया. तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशूहर मैक्सवेल ग्लेन मैक्सवेल अपना खाता भी नहीं खोल सके. देखा जाए तो मैक्सवेल पूरे सीजन में ही बल्ले से फ्लॉफ रहे. मैक्सवेल ने 9 पारियों में 5.77 के एवरेज से 52 रन बनाए. कप्तान फाफ डु प्लेसिस का बल्ला भी एलिमिनटेर मैच में नहीं चला. वहीं कैमरन ग्रीन और दिनेश कार्तिक भी आरआर के खिलाफ मुकाबले में उम्दा प्रदर्शन नहीं कर पाए. यदि आरसीबी की टीम ने 15 से 20 रन और बनाए होते तो मैच की तस्वीर बदल सकती थी.
कमजोर बॉलिंग और औसत दर्जे की फील्डिंग
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.