IPL 2024, RCB Playoffs Scenario: 18 के फेर में अटका RCB का प्लेऑफ समीकरण... जानिए विराट कोहली की टीम का अजब संयोग
AajTak
आईपीएल 2024 में 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच महामुकाबला खेला जाना है. उस मुकाबले में आरसीबी को जीत तो हासिल करनी ही होगी, इसके साथ ही उसे नेट-रनरेट के मामले में भी सीएसके को पीछा छोड़ना होगा.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने जोरदार वापसी की है और वह लगातार पांच मैच जीत चुकी है. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी फिलहाल अंकलाकिा में छठे स्थान पर है. आरसीबी के 13 मैचों में 12 अंक हैं. इसके साथ ही अच्छी बात यह भी है कि आरसीबी का नेट-रनरेट काफी शानदार हो चुका (0.387) है.
सीएक के खिलाफ आरसीबी को साधने होंगे ये समीकरण
आरसीबी को अब अपना आखिरी लीग मैच 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अपने घर में ही खेलना है. अगर आरसीबी उस मैच को जीत जाती है तो भी उसका प्लेऑफ का टिकट पक्का नहीं होगा. जीत के साथ-साथ आरसीबी को किस्मत का भी सहारा चाहिए.
उस मुकाबले में आरसीबी को जीत हासिल करने के साथ-साथ नेट-रनरेट में सीएसके को पीछा छोड़ना होगा. सीएसके को नेट-रनरेट में पछाड़ने के लिए आरीसीबी को उसके खिलाफ 18 रन या उससे अधिक रनों से जीत हासिल करनी होगी (यह मानते हुए कि आरसीबी पहले बैटिंग करते हुए 200 रन बनाए). अगर आरसीबी को 201 रनों का लक्ष्य दिया जाता है, तो उसे टारगेट को 11 गेंद बाकी रहते हासिल करना होगा.
अगर आरसीबी की जीत का अंतर इससे कम होता है तो वह तभी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है, जब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अपने दोनों गेम हार जाए और 14 अंकों पर ही रहे. आरसीबी के लिए एक और अच्छी बात यह है कि उसका नेट-रनरेट लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की तुलना (-0.787) में बेहतर है. लखनऊ भी मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ जीत हासिल करके 14 अंकों तक पहुंच सकती है.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.