IPL पर खतरे के बादल: कोरोना के चलते दिल्ली में 8 मई तक नहीं होगे मैंच
Zee News
दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के ग्राउंड स्टाफ के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दो स्टाफ मेंबर और एक बस ड्राइवर भी कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है.
नई दिल्ली: भारत में चल रही दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट पर खतरे के बादल मंडराते दिखाई दे रहे हैं. सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन के ग्राउंड स्टाफ के पांच मेंबर कोरोना पॉजिटिव पए गए हैं. इस घटना क्रम के बाद दिल्ली में आईपीएल मैच आठ मई तक टाल दिए गए हैं. आज यानी 3 मई को होने वाला बेंगलुरु Vs कोलकाता का मैच भी कोलकाता के दो खिलाड़ियों के पॉज़िटिव आने के बाद टाल दिया है. आज यानी 3 मई को आईपीएल कोलकाता नाइट बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाना था लेकिन KKR के दो खिलाड़ियों वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) तथा संदीप वॉरियर (Sandeep Warrior) के कोरोना पॉज़िटिव हो जाने के बाद मैच का प्रोग्राम बदलना पड़ा था. यह मैच सोमवार शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था.More Related News