International Security: अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है CCP और Taliban का रिश्ता, ऐसा है प्लान
Zee News
तालिबान (Taliban) के अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जे ने पूरी दुनिया को सकते में ला दिया लेकिन अब तालिबान का सीसीपी (CCP) के साथ गहराता संबंध अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा (International Security) के लिए खतरा बन रहा है. अमेरिका के विदेश नीति विशेषज्ञ ने कहा है कि ऐसे समय में भारत की भूमिका और उसके अमेरिका के साथ संबंध बहुत महत्वपूर्ण हैं.
वॉशिंगटन: तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghansitan) पर कब्जा जमा लिया है. इसके साथ ही दुनिया के देश 2 गुटों में बंटते नजर आ रहे हैं. एक वो गुट है जो तालिबान के खिलाफ है और दूसरा उसके पक्ष में. तालिबान को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष समर्थन देने वाले देशों की बात करें तो इसमें पाकिस्तान और चीन (Pakistan-China) के नाम अनायास ही सामने आ जाते हैं. ऐसे में इन दोनों देशों के प्रोजेक्ट और उनके रवैये की पड़ताल करना जरूरी हो जाता है. चीन के बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव (Belt and Road Initiative) की बात करें तो इसे लाने के पीछे 2 योजनाएं हैं. पहला काबुल (Kabul) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच यात्रा को सुविधाजनक बनाना, जो कि व्यापक परिवहन का हिस्सा होगा और दूसरा, अफगानिस्तान की खनिज समृद्धता का फायदा उठाना.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?