Internal E-mail से खुली WHO की पोल, कांगो में अधिकारी ने किया था यौन दुर्व्यवहार
Zee News
एक आंतरिक मेल में डब्ल्यूएचओ के उस दावे की पोल खुल गई है, जिसमें यौन दुर्व्यवहार के मामले की जानकारी होने से उसने इनकार कर दिया था.
बेनी (कांगो): एक आंतरिक मेल में डब्ल्यूएचओ के उस दावे की पोल खुल गई है, जिसमें यौन दुर्व्यवहार के मामले की जानकारी होने से उसने इनकार कर दिया था. जानकारी के मुताबिक, पूर्वोत्तर कांगो में जब सकीना जनवरी 2019 में एक नर्स सहायक के तौर पर काम कर रही थी तो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक चिकित्सक ने उसे उसे इबोला के मामलों की जांच के लिये नौकरी की पेशकश की और वह भी दोगुने वेतन पर- लेकिन रिश्ते रखने की शर्त पर. सकीना (25) ने कहा, 'जब उसने मुझे उसके साथ सोने को कहा तो अपने परिवार की आर्थिक मुश्किलों को देखते हुए…मैंने स्वीकार कर लिया.' उसने कहा कि चिकित्सक बोडाकार डियालो अक्सर डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक द्रोस अदनाहोम गेब्रेयेसस से अपने संपर्कों की बात करता था और उसने यौन संबंधों के बदले उसकी कई दोस्तों को भी नौकरी की पेशकश की.More Related News