Inflation In India: तेलंगाना में महंगाई का तांडव, मणिपुर में मामला ठंडा.. अपने राज्य का यहां चेक करें
AajTak
जून महीने में थोक महंगाई (Wholesale Inflation June 2022) की दर 15.18 फीसदी रही. यह मई के 15.88 फीसदी की तुलना में कम है. इसी तरह जून महीने में खुदरा मुद्रास्फीति 7.01 प्रतिशत रही, जो मई महीने से 0.3 फीसदी कम है. मई में खुदरा महंगाई दर 7.04 फीसदी रही थी.
महंगाई (Inflation In India) के मोर्चे पर अभी के समय में पूरी दुनिया जूझ रही है. अमेरिका में अभी महंगाई 41 साल के उच्च स्तर पर है. दुनिया के ज्यादातर देश दशकों की सबसे ज्यादा महंगाई से परेशान है. भारत में जून महीने के दौरान खुदरा महंगाई (Retail Infaltion) और थोक महंगाई (Wholesale Inflation) दोनों में नरमी देखने को मिली है. हालांकि अभी भी देश में महंगाई काफी ज्यादा है और कई सालों के उच्च स्तर पर बनी हुई है. महंगाई की मार राज्यों के हिसाब से लोगों पर अलग-अलग पड़ रही है. जहां तेलंगाना में इसकी दर सबसे ज्यादा है, वहीं मणिपुर के लोगों पर इसका सबसे कम असर हो रहा है.
ताजा सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जून महीने में थोक महंगाई (Wholesale Inflation June 2022) की दर 15.18 फीसदी रही. यह मई के 15.88 फीसदी की तुलना में कम है. साल भर पहले की तुलना में देखें तो महंगाई अभी भी ठीक-ठाक ऊपर है. जून 2021 में थोक महंगाई की दर 12.07 फीसदी रही थी. यह लगातार तीसरा ऐसा महीना है, जब थोक महंगाई की दर 15 फीसदी के पार रही है. अप्रैल 2022 में थोक महंगाई की दर बढ़कर 15.08 फीसदी पर पहुंच गई थी. इसके बाद मई में थोक महंगाई ने नया रिकॉर्ड बना दिया था. हालांकि जून में आंकड़ों में कुछ नरमी आने से राहत के संकेत दिख रहे हैं. साल 1998 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब थोक महंगाई की दर 15 फीसदी के पार निकली है. इससे पहले साल 1998 के दिसंबर महीने में थोक महंगाई 15 फीसदी से ऊपर रही थी.
भारत की खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation Rate) में भी गिरावट आने लगी है. जून महीने में खुदरा मुद्रास्फीति 7.01 प्रतिशत रही, जो मई महीने से 0.3 फीसदी कम है. मई में खुदरा महंगाई दर 7.04 फीसदी रही थी. हालांकि खुदरा महंगाई लगातार छठे महीने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के तय लक्ष्य की सीमा से ऊपर है. अप्रैल के महीने में खुदरा मंहगाई दर 7.79 फीसदी रही थी. रिजर्व बैंक खुदरा महंगाई की दर के हिसाब से नीतिगत दरों पर फैसला लेता है. वहीं दूसरी ओर, दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश अमेरिका (US Inflation) की बात करें तो वहां जून महीने में महंगाई की दर बढ़कर 9.1 फीसदी पर पहुंच गई, जो पिछले 41 सालों में सबसे ज्यादा है. आइए जानते हैं भारत के अलग-अलग राज्यों में महंगाई की दरें क्या हैं...
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.