Indian Railways: यूपी, बिहार समेत कई राज्यों की लिए खुशखबरी! इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
AajTak
List of Special Trains: भारतीय रेलवे ने पटना से सिकंदराबाद, धनबाद से एर्नाकुलम और गुवाहाटी से राजकोट के बीच स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया है. इन ट्रेनों का परिचालन 26 दिसंबर से शुरू होगा. 26 दिसंबर से अलग-अलग दिन पर इन ट्रेनों को चलाया जाएगा. अगर आप इन रूट्स पर यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो शेड्यूल चेक कर लें.
Indian Railways, List of Special Trains: एक तरफ कोहरे के कोहराम के चलते ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है और कोहरे को देखते हुए रेलवे ने सैकड़ों ट्रेनें रद्द कर दी हैं. वहीं दूसरी तरफ यात्रियों की जरूरतों और उनकी सुविधा का ध्यान रखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी कर रहा है ताकि यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी न हो. इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने पटना से सिकंदराबाद, धनबाद से एर्नाकुलम और गुवाहाटी से राजकोट के बीच स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया है. इससे उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड सहित अन्य राज्यों के लोगों को सहूलियत होगी.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए पटना-सिकंदराबाद, धनबाद-एर्णाकुलम एवं बरौनी हाजीपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. होते हुए गुवाहाटी एवं राजकोट के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.
देखें ट्रेनों का डिटेल>गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल: यह स्पेशल ट्रेन 26 दिसंबर, 2022 से 30, जनवरी, 2023 तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को पटना से 3 बजे प्रस्थान करेगी. यहां से यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 03.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.
>गाड़ी संख्या 03254 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल: यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 28 दिसंबर, 2022 से 01, फरवरी, 2023 तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को सिकंदराबाद से 21.40 बजे प्रस्थान करेगी. यहां से यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 09.30 बजे पटना पहुंचेगी.
>गाड़ी संख्या 03357 धनबाद-एर्णाकुलम स्पेशल: यह स्पेशल ट्रेन 25 दिसंबर, 2012 से 29,फरवरी, 2023 तक प्रत्येक रविवार को धनबाद से 06.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए मंगलवार को 08.00 बजे एर्णाकुलम पहुंचेगी.
>गाड़ी संख्या 03358 एर्णाकुलम-धनबाद स्पेशल: यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 दिसंबर से 31,जनवरी, 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को एर्णाकुलम से 21.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए गुरूवार को 22.00 बजे धनबाद पहुंचेगी.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.