
Indian Railways: महाकुंभ के लिए आपको भी मिल जाएगा कंफर्म ट्रेन टिकट, बस फॉलो करें ये ट्रिक्स!
AajTak
भारतीय रेलवे ट्रेनों में एसी क्लास और स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट बुकिंग का विकल्प उपलब्ध कराता है. एसी क्लास के लिए बुकिंग विंडो सुबह 10 बजे ओपेन होती है. वहीं नॉन एसी क्लास यानी स्लीपर कैटेगरी के लिए तत्काल टिकट बुक करने की विडों 11 बजे ओपेन होती है.
महाकुंभ करोड़ों की संख्या में लोग शामिल होने के लिए जा रहे हैं. ट्रेन से आने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट की समस्या से जुझना पड़ रहा है. अगर आप भी महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए जा रहे हैं और कंफर्म टिकट नहीं मिलने की समस्या से परेशान हैं तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताएंगे, जिससे बुकिंग करते ही आपको कंफर्म टिकट मिल सकता है.
IRCTC मूल स्टेशन से ट्रेन की यात्रा शुरू होने की तारीख से एक दिन पहले तत्काल टिकट के लिए बुकिंग विंडो खोलता है. इस कोटे के तहत हर ट्रेन में सीटों की संख्या सीमित होती है और बुकिंग का समय भी तय होता है. ऊपर से यात्रियों की भारी भीड़ के चलते कंफर्म टिकट हासिल करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन कुछ ट्रिक्स हैं जिनके जरिए घर बैठे ऑनलाइन आसानी से तत्काल टिकट बुकिंग की जा सकती है.
कब कर सकते है तत्काल टिकट की बुकिंग? भारतीय रेलवे ट्रेनों में एसी क्लास और स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट बुकिंग का विकल्प उपलब्ध कराता है. एसी क्लास के लिए बुकिंग विंडो सुबह 10 बजे ओपेन होती है. वहीं नॉन एसी क्लास यानी स्लीपर कैटेगरी के लिए तत्काल टिकट बुक करने की विडों 11 बजे ओपेन होती है. अब आइए जानते हैं कैसे आप कंफर्म टिकट पा सकते हैं.
मास्टर लिस्ट रखे तैयार तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान सबसे ज्यादा समय पैसेंजर्स की डिटेल्स यानी नाम, उम्र, लिंग जैसी जानकारी देने में वक्त चला जाता है और इतने समय में सारे टिकट बुक हो जाते हैं, इसलिए अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो IRCTC की वेबसाइट पर एक मास्टर लिस्ट पहले से बनाकर तैयार रखें. आप IRCTC के My Profile Section में जाकर मास्टर लिस्ट बना सकते हैं. आप इस लिस्ट में 20 पैसेंजर्स को एड कर सकते हैं. इससे टाइम की पूरी बचत होती है और कंफर्म टिकट पाने की संभावना भी बढ़ जाती है.
बिना ओटीपी पेमेंट गेटवे आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुकिंग के लिए पेमेंट ऑनलाइन मोड यानी इंटरनेट बैंकिंग या कार्ड से किया जाता है. लेकिन, इंटरनेट बैंकिंग और कार्ड से पेमेंट के दौरान ओटीपी वेरिफिकेशन के चलते देरी हो जाती है. ऐसे में आप ओटीपी रहित पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करें तो बेहतर है जैसे रेलवे ई-वॉलेट, पेटीएम और UPI शामिल है.
अच्छी इंटरनेट स्पीड अक्सर देखा जाता है कि लो इंटरनेट के कारण आईआरसीटीसी के ऐप खुलने में समस्या आती है. खासकर तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान तो लो इंटरनेट के चलते साइट ज्यादा स्लो पड़ जाती है. ऐसे में आपको तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान हाई इंटरनेट जोन में रहना चाहिए. इन तरीकों को अपनाकर आप भी तत्काल कंफर्म टिकट की बुकिंग कर सकते हैं.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.