Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, कई रूट्स पर ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का फैसला
Zee News
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कई रूट्स पर ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं. साथ ही पहेल जिन स्टेशनों पर हॉल्ट रद्द कर दिया गया उन पर अब ट्रेन स्टॉपेज बहाल कर दिया गया है.
नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कई रूट्स पर स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं और कई रूट्स पर रद्द की गईं ट्रेनों के हॉल्ट को बहाल किया है. किसान आंदोलन के कारण पंजाब में बेपटरी हो रहे रेल संचालन के बीच रेलवे का ये फैसला उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए राहत भरा हो सकता है. पश्चिमी रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बांद्रा टर्मिनस और गोरखपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन नंबर 05301/05302 के 6 रन बढ़ाए हैं. पहले यह ट्रेन 21 अगस्त तक चलाने का निर्णय लिया था लेकिन अब समय बढ़ाते हुए 28 अगस्त, 4 सितंबर और 11 सितंबर को भी ये ट्रेन चलाई जाएगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेने 20 अगस्त तक चलनी थी अब ये 27 अगस्त, 3 सितंबर और 10 सितंबर को भी चलाई जाएगी.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?