Indian Coast Guard में शामिल हुए तीन Mk-3 हेलीकॉप्टर, इन खूबियों से हैं लैस
Zee News
भारतीय कोस्ट गार्ड में MK-3 हेलीकॉप्टर को शामिल कर दिया है. इन्हें बनाने वाली हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का कहना है कि 2022 तक ऐसे 16 और हेलीकॉप्टर को तैयार कर कोस्ट गार्ड को सौंपा जाएगा.
नई दिल्ली: इंडियन कोस्ट गार्ड (Coast Guard) ने शनिवार को स्वदेश में निर्मित 3 एडवांस हल्के हेलीकॉप्टर (ALH) MK-3 को अपने बेड़े में शामिल कर लिया है. एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि यह हेलीकॉप्टर तलाशी और बचाव अभियान में सहायता करेंगे तथा तटीय सुरक्षा में कारगर होंगे. Dr Ajay Kumar, Defence Secy in his address during induction of ALH Mk-III lauded the state-of-the-art aircraft design & manufacturing standards of while also recognising perseverant efforts of in ensuring safe, secure & clean seas. रक्षा मंत्रालय की ओर से बताया गया कि इन हेलीकॉप्टरों को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) ने विकसित किया है, और 2022 के मध्य तक कोस्ट गार्ड को ऐसे 16 हेलीकॉप्टर की आपूर्ति की जाएगी.More Related News