
India vs West Indies 3rd ODI: रोहित शर्मा और विराट कोहली आज वेस्टइंडीज में मचाएंगे 'गदर'? क्या होगी भारत की प्लेइंग-11
AajTak
भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है. फिलहाल, दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेले थे. मगर अब तीसरे मैच में दोनों की वापसी हो सकती है...
India vs West Indies 3rd ODI: भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच आज (1 अगस्त) तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है. यह मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. फिलहाल, दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.
सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने जीता था. जबकि दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेले थे. ऐसे में हार्दिक पंड्या ने कमान संभाली, लेकिन वो मैच नहीं जिता सके थे. मेजबान विंडीज ने दूसरा वनडे जीतकर सीरीज बराबर कर दी थी.
सूर्या को बाहर किया जा सकता है
कोहली और रोहित को लगातार मैचों के कारण आराम दिया गया था. साथ ही मैनेजमेंट इस रणनीति के साथ ही अपनी टीम की ताकत को भी आजमाना चाह रहा था. मगर अब तीसरे वनडे मैच में रोहित और कोहली दोनों की वापसी होगी. ऐसे में ये दोनों और बाकी खिलाड़ी मैदान में गदर मचा सकते हैं.
कोहली और रोहित के टीम में आने से काफी बदलाव होंगे. दूसरी ओर मिडिल ऑर्डर में लगातार फ्लॉप हो रहे सूर्यकुमार यादव को भी बाहर किया जा सकता है. ऐसे में संजू सैमसन को एक और मौका दिया जा सकता है. गेंदबाजी में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को इस मैच में भी बाहर बैठना पड़ सकता है.
उमरान को अभी और काम करना होगा

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.