India Vs Pakistan Deepak Punia CWG LIVE: रेसलिंग में मिलेगा गोल्ड? भारत-PAK का मुकाबला शुरू, दीपक पूनिया पर नजर
AajTak
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए शुक्रवार का दिन जबरदस्त चल रहा है. अभी तक टीम इंडिया ने रेसलिंग में दो गोल्ड और एक सिल्वर जीत लिया है. भारत की नज़र अब एक और गोल्ड मेडल पर है. दीपक पूनिया 86 किग्रा. कैटेगरी में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम से लड़ेंगे.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए मेडल की बरसात हो रही है. शुक्रवार को रेसलिंग में टीम इंडिया ने लगातार मेडल जीते हैं और अब सबसे बड़ा मुकाबला जारी है. 86 किग्रा. फ्री-स्टाइल कुश्ती में भारत के दीपक पूनिया पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम के सामने होंगे. ये गोल्ड मेडल मैच है, ऐसे में देश को दीपक पूनिया से काफी उम्मीदें हैं.
रेसलिंग मैच से जुड़े अन्य अपडेट के लिए क्लिक करें
दीपक पूनिया की बात करें तो उन्होंने 86 किलो भारवर्ग के सेमीफाइनल में कनाडा के अलेक्जेंडर मूरे को 3-1 से मात देकर फाइनल तक का सफर तय किया. इससे पहले उन्होंने अंतिम-8 में सिएरा लियोन के शेकू कासेगबामा को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 10-0 से मात दी. जबकि प्री-क्वार्टरफाइनल में वह न्यूजीलैंड के मैथ्यू ऑक्सेनहम पर हावी रहे.
शुक्रवार को हुए रेसलिंग के मुकाबले में भारत की ओर से बजरंग पूनिया ने गोल्ड, साक्षी मलिक ने गोल्ड और अंशु मलिक ने सिल्वर मेडल जीता है. भारत को पहले ही रेसलिंग में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी और सबकुछ उम्मीद के मुताबिक ही हुआ है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.