India vs Pakistan: भारत संग क्रिकेट के लिए पाकिस्तान 'गिड़गिड़ाया', दिया हाइब्रिड मॉडल का सुझाव
AajTak
Ind vs Pak Match Update: बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने कुछ दिनों पहले कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान में एशिया कप खेलने नहीं जाएगी. इसके बाद अब PCB के चेयरमैन नजम सेठी का बयान आया है. नजम ने दोनों देशों के बीच क्रिकेट के लिए हाइब्रिड मॉडल का सुझाव दिया है.
India Pakistan Cricket Update: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप (Asia Cup 2023) के मैचों के लिए अब 'हाइब्रिड मॉडल' का सुझाव दिया है. पाकिस्तान ने यह सुझाव तब दिया है जब कुछ दिनों पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी.
PCB के चेयरमैन नजम सेठी (Najam Sethi) ने शुक्रवार को कहा कि इस हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान को अपने मैच घरेलू मैदान पर खेलने चाहिए. वहीं भारत को अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने चाहिए. नजम ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच भी भारत से बाहर होने चाहिए. दरअसल, 2023 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होना है.
दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) ने कुछ दिनों पहले भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में हो रहे एशिया कप में भेजने से मना कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान ने भी भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलने से इनकार कर दिया था.
क्या SCO मीटिंग में हो सकता है क्रिकेट पर फैसला PTI की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मंत्री अगले महीने गोवा में होने वाली शंघाई कॉपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (Shanghai Cooperation Organisation) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए गोवा आएंगे. ऐसे में PCB के चेयरमैन उम्मीद जता रहे हैं कि SCO की बैठक में बातचीत से एशिया कप पर कुछ फैसला हो सकता है. सेठी को उम्मीद है कि इस बैठक के बाद कोई न कोई रास्ता निकलेगा.
सेठी ने कहा कि अगर दोनों देशों के बीच रिश्ते में जमी बर्फ पिघलती है तो 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए भारत आ सकता है. मीडिया से बात करते हुए सेठी ने यह भी कि पाकिस्तानी सरकार ने भारत के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है.
सेठी ने इस दौरान यह भी कहा- अगर पब्लिक के मूड की बात करें तो यह कहना चाहते हैं कि हम जरूरतमंद नहीं हैं. हम खुद ही अपने दम पर आर्थिक रूप से मजबूत हो सकते हैं. हम भारत के साथ सम्मान के साथ खेलना चाहते हैं. इस बारे मे हम एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) से विमर्श कर रहे हैं.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.