India-US मिलकर करेंगे Corona का सामना, दोनों देशों के NSA ने की चर्चा
Zee News
Covid-19 महामारी का सामना भारत-अमेरिका मिलकर करने की तैयारी कर रहे हैं. भारतीय और अमेरिकी एनएसए ने एक-दूसरे से Covid संकट पर बात की है.
वॉशिंगटन/नई दिल्ली: Covid-19 महामारी का सामना भारत-अमेरिका मिलकर करने की तैयारी कर रहे हैं. भारतीय और अमेरिकी एनएसए ने एक-दूसरे से Covid संकट पर बात की है. अमेरिका तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'अमेरिका ने कोविल्ड वैक्सीन (Covishield vaccine) के लिए जरूरी कच्चे माल के श्रोतों की पहचान की है, जो तुरंत भारत को उपलब्ध कराए जाएंगे.' भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल के साथ अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन की फोन पर बातचीत के बाद अमेरिका ने दिया Covishield वैक्सीन के लिए जरूरी Raw Material को बिना देर किए भारत को मुहैय्या कराने का दिया भरोसा. अमेरिका ने कोरोना से जंग में भारत की मदद का पूरा भरोसा दिया है. बातचीत के बाद व्हाइट हाउस (White House) की तरफ से कहा गया है, 'कोरोना से लड़ाई के लिए जरुरी PPE किट जैसे सामान और दूसरे उपकरण और साधन भी तुरंत उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है.'More Related News