India tour of Pakistan: 'जय शाह ने ऐसा क्यों कहा, जब...', भारत के पाकिस्तान नहीं जाने के बयान पर भड़के आफरीदी
AajTak
अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप 2023 होना है. इसको लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. इस बयान पर पीसीबी के बाद अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहीद आफरीदी भी भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि यह भारत में अनुभवी क्रिकेट प्रशासन की कमी को दर्शाता है...
India tour of Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच इसी हफ्ते महामुकाबला होने वाला है. मगर इससे पहले ही दोनों टीमों और दोनों देशों के बीच एक अलग ही जंग शुरू हो गई है. यह जंग अगले साल भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे को लेकर चल रही है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने कहा है कि भारतीय टीम अगले साल होने वाले एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. इस बयान के बाद पाकिस्तान में घमासान मच गया है.
जय शाह के बयान पर भड़के शाहीद आफरीदी
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहीद आफरीदी ने एक ट्वीट कर कहा कि दोनों देशों के बीच पिछले कुछ सालों में दोस्ताना माहौल बना है. अब कुछ ही दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच एक और मुकाबला खेला जाना है. ऐसे में जय शाह का यह बयान सही नहीं है. उनका यह बयान गलत समय पर आया है.
आफरीदी ने ट्वीट में लिखा, 'पिछले 12 महीनों में जब दोनों तरफ से (भारत और पाकिस्तान) अच्छे दोस्ताना माहौल बना है. इसने दोनों ही देशों के बीच एक अच्छा सा फील-गुड फेक्टर बनाया है. फिर क्यों टी20 वर्ल्ड कप में होने वाले मुकाबले से ठीक पहले बीसीसीआई सचिव ने यह बयान दिया है? यह भारत में अनुभवी क्रिकेट प्रशासन की कमी को दर्शाता है.'
When excellent comradery between the 2 sides in the past 12 months has been established that has created good feel-good factor in the 2 countries, why BCCI Secy will make this statement on the eve of #T20WorldCup match? Reflects lack of cricket administration experience in India
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी बीसीसीआई को धमकी दी
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.