
India D vs India C Duleep Trophy Highlights: श्रेयस अय्यर की टीम पर भारी पड़ी ऋतुराज गायकवाड़ की इंडिया B, मानव सुथार ने गेंद और बल्ले से मचाई धूम
AajTak
इंडिया-C के युवा गेंदबाज मानव सुथार ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. 22 साल के सुथार ने पहली पारी में 1 विकेट और दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर मैच की दिशा बदल दी. बल्ले से भी उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 19 रनों का अहम योगदान दिया,
दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया-C ने जीत से शुरुआत की हैं. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इस टीम ने इंडिया-D को चार विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में इंडिया-D की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे थे. मुकाबले में इंडिया-C को जीत के लिए 233 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने खेल के तीसरे दिन (7 सितंबर) हासिल कर लिया.
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में खेले गए इस मुकाबले में इंडिया-D की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. टीम के बल्लेबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और अक्षर पटेल के शानदार 86 रनों के बावजूद उसने पहली पारी में सिर्फ 164 रन बनाए. इंडिया-C की गेंदबाजी शानदार रही, लेकिन पहली पारी में उसके बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर सके. बाबा इंद्रजीत (72) और अभिषेक पोरेल (34) की उपयोगी पारियों की बदौलत इंडिया-C ने 168 रन बनाकर सिर्फ 4 रनों की बढ़त हासिल की.
𝐕𝐢𝐜𝐭𝐨𝐫𝐲 𝐟𝐨𝐫 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐂! 🙌 Abishek Porel (35*) and Manav Suthar (19*) hold their nerve to take India C past the finish line. They win by 4 wickets 👏 What an exciting roller-coaster of a match 🔥#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank Scorecard ▶️ https://t.co/PcAyYzIC6z pic.twitter.com/4eUCQUBrK5
दूसरी पारी में इंडिया-D ने पहली पारी के मुकाबले बेहतर खेल दिखाया और 236 रन बनाए. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 44 गेंदों में 55 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. वहीं देवदत्त पडिक्कल ने 56 और रिकी भुई ने 44 रनों का योगदान दिया. चूंकि पहली पारी के आधार पर इंडिया-C को 4 रनों की बढ़त मिली थी, ऐसे में उसे जीत के लिए 233 रनों का टारगेट मिला. जवाब में IND-C ने ऋतुराज गायकवाड़ (46), आर्यन जुयाल (47) और रजत पाटीदार (44) की शानदार पारियों की बदौलत 6 विकेट खोकर लक्ष्य पूरा कर लिया. इंडिया-C के गेंदबाज मानव सुथार को पूरे मैच में 8 विकेट लेने के चलते 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
यह भी पढ़ें: कौन हैं मानव सुथार... जिन्होंने दलीप ट्रॉफी में लिए 7 विकेट, अक्षर को भी किया OUT
इंडिया-डी के बल्लेबाज इस पूरे मैच में अपनी लय में नहीं दिखे. पहली पारी में अक्षर पटेल को छोड़कर अन्य बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सके. कप्तान श्रेयस अय्यर (9), पडिक्कल (0) जैसे बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में असफल रहे. दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर (54) और पडिक्कल (56) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज मानव सुथार (49 रन देकर 7 विकेट) के सामने टिक नहीं पाया.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.