India में Corona से तबाही पर बोले Anthony Fauci, ‘गलत आकलन और समय से पहले पाबंदियों में ढील पड़ी भारी’
Zee News
भारत में कोरोना (Coronavirus) के कहर को लेकर अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची (Anthony Fauci) ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारत इस गंभीर तनाव में इसलिए है, क्योंकि उसने COVID-19 के खत्म होने का गलत आकलन किया और इसी के चलते समय से पहले पाबंदियों में ढील दे दी.
वॉशिंगटन: भारत में कोरोना (Coronavirus) के कहर को लेकर अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची (Anthony Fauci) ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारत इस गंभीर तनाव में इसलिए है, क्योंकि उसने COVID-19 के खत्म होने का गलत आकलन किया और इसी के चलते समय से पहले पाबंदियों में ढील दे दी. बता दें कि भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. संक्रमण के मामलों में थोड़ी कमी जरूर आई है, लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है. COVID-19 प्रतिक्रिया पर सुनवाई के दौरान डॉ. फाउची (Anthony Fauci) ने संसद की स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम एवं पेंशन समिति के समक्ष कहा कि भारत के वर्तमान गंभीर हालात का कारण यह है कि वहां वास्तव में एक लहर थी और उन्होंने यह गलत आकलन किया कि वो समाप्त हो चुकी है. इसी वजह से भारत ने समय से पहले पाबंदियों में ढील देना शुरू कर दिया. इस समय वहां मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है और हम सब इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि यह बेहद विनाशकारी है.More Related News