'INDIA ब्लॉक के स्ट्रॉन्ग होल्ड में धीमा कराया जाए मतदान', LG पर आतिशी के आरोपों से दिल्ली की राजनीति में उबाल, उपराज्यपाल ने भी दी प्रतिक्रिया
AajTak
आम आदमी पार्टी के दिल्ली में मतदाताओं को परेशान करने जैसी संभावनाएं के आरोपों पर एलजी ने पलटवार करते हुए सीएम केजरीवाल को घेरा. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, "आदत ही बना ली है आपने तो ऐ केजरीवाल साहब; जिस हाल में रहना, बस रोते हुए रहना!" एलजी के इस पलटवार पर अब मतदान के बीच आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया आई है.
दिल्ली के उपराज्यपाल और आम आदमी पार्टी के बीच एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई है. वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचीं आतिशी ने कहा, "हमें अधिकारिक सूचना मिली है कि कल शाम को एलजी साहब ने दिल्ली पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग बुलाई थी. और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए थे कि जो-जो एरिया INDIA गठबंधन के स्ट्रॉन्ग होल्ड हैं, उन सभी क्षेत्रों में वोटिंग धीमी कराई जाए. बैरिकेड्स को दूर लगाया जाए. बार-बार वोटर्स की चेकिंग कराई जाए. अगर ऐसा होता है तो ये फ्री एंड फेयर इलेक्शन्स का उल्लंघन होगा. हम ये उम्मीद करते हैं कि इलेक्शन कमीशन इसका संज्ञान लेगा. और इलेक्शन कमीशन ऐसी किसी भी साजिश को रोकेगा."
इस बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दिल्ली में मतदाताओं को परेशान करने जैसी आशंकाओं के आरोपों पर एलजी ने पलटवार करते हुए सीएम केजरीवाल को घेरा. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, "आदत ही बना ली है आपने तो ऐ केजरीवाल साहब; जिस हाल में रहना, बस रोते हुए रहना!" एलजी ने कहा कि इन झूठे आरोपों पर कार्वाई की जाएगी.
एलजी के इस पलटवार पर अब मतदान के बीच आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया आई है. पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री ने कहा कि आज के मतदान से सब साफ हो जाएगा और दूध का दूध-पानी का पानी हो जाएगा.
एलजी द्वारा आरोपों को खारिज करने और आम आदमी पार्टी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात पर आतिशी ने कहा कि आज पता चल जाएगा. आज पोलिंग का दिन है. दूध का दूध-पानी का पानी हो जाएगा. अभी से इस तरह की जानकारी आने लगी हैं. कुछ इलाकों में बहुत दूर बैरिकेड लगाए जा रहे हैं. अगर एलजी साहब ने ऐसा नहीं किया है, दिल्ली पुलिस ने ऐसा नहीं किया है, तो हमें भी पता चल जाएगा. लेकिन अगर ऐसा पता चलता है कि दिल्ली के क्षेत्रों में जहां INDIA गठबंधन की मजबूत पकड़ है, वहां पर वोटिंग स्लो हो रही है, वहां पर पुलिस ज्यादा परेशान कर रही है तो फिर हम चाहेंगे कि इलेक्शन कमीशन इस पर जरूर संज्ञान ले क्योंकि फ्री एंड फेयर इलेक्शन लोकतंत्र का आधार है.
आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार रात को लगाए थे ये आरोप
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.