INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर सस्पेंस! बंगाल, महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में कैसे बनेगी बात
AajTak
पंजाब में जहां आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया था. वहीं, अब ममता बनर्जी ने कह दिया है कि टीएमसी अकेले लड़ेगी. उधर, महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना (यूबीटी) ने 23 सीटों की मांग की है. वहीं, मुंबई में हुई बैठक के बाद कांग्रेस ने सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए मुकुल वासनिक की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन किया है.
2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. बीजेपी का सामना करने के लिए विपक्षी गठबंधन भी रणनीति तैयार कर रहा है. इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बातचीत से पहले कांग्रेस अपनी राज्य इकाइयों के साथ बैठक कर रही है. दरअसल, विपक्षी गठबंधन की पिछली बैठक में सभी नेताओं ने 31 दिसंबर तक सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देने का फैसला किया था.
मुंबई में हुई बैठक के बाद कांग्रेस ने सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए मुकुल वासनिक की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन किया है. लेकिन 2024 के आम चुनाव के लिए गठबंधन बनाना कांग्रेस के लिए कठिन काम दिख रहा है. क्योंकि पंजाब में जहां आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया था. वहीं, अब ममता बनर्जी ने कह दिया है कि टीएमसी अकेले लड़ेगी. उधर, महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना (यूबीटी) ने 23 सीटों की मांग की है. आइए जानते हैं कि कैसे पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और पंजाब में सहयोगी पार्टियां कांग्रेस की सीट बंटवारे की प्लानिंग पर ब्रेक लगा रहा रहे हैं.
पश्चिम बंगाल में टीएमसी अकेले चुनाव लड़ेगी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को घोषणा की कि 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस राज्य में अकेले खड़ी होगी. उन्होंने उत्तर 24 परगना जिले के चकला में कार्यकर्ताओं की बैठक और एक सार्वजनिक रैली के साथ चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए घोषणा की कि तृणमूल बंगाल में अकेले लड़ेगी, जबकि इंडिया अलायंस राष्ट्रीय स्तर पर मौजूद रहेगा. उनके बयान ने इस ओर साफ इशारा किया कि राज्य में इंडिया गठबंधन के साथ कोई गठबंधन या कांग्रेस या वाम मोर्चा के साथ सीट-बंटवारा नहीं होगा. पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने 2019 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ा था, तब अधिकांश कांग्रेस नेताओं ने सीपीआई (एम) के साथ सीट शेयरिंग की मांग की थी, लेकिन कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया. लिहाजा 42 सीटों में से कांग्रेस ने केवल 2 सीटें जीतीं, जबकि टीएमसी ने 22 सीटें जीतीं.
शिवसेना ने महाराष्ट्र में 23 सीटों की मांग की
2024 के लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र न केवल कांग्रेस के लिए बल्कि इंडिया गठबंधन के सहयोगियों, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी के लिए भी एक महत्वपूर्ण राज्य है. कांग्रेस मणिपुर से लेकर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई तक भारत न्याय यात्रा निकालने जा रही है. जो कि 14 जनवरी को शुरू होकर 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी. महाराष्ट्र में अपनी ताकत दिखाने के लिए गुरुवार को कांग्रेस ने नागपुर में अपना 139वां स्थापना दिवस मनाया. वहीं, शिवसेना (यूबीटी) ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में 23 सीटों की मांग की है, लेकिन कांग्रेस ने सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) की मांग को खारिज कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि पार्टियों के बीच समायोजन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हालांकि हर पार्टी सीटों की बड़ी हिस्सेदारी चाहती है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए शिवसेना की 23 सीटों की मांग अत्यधिक है. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और एनसीपी ने मिलकर चुनाव लड़ा था. सूबे की 48 सीटों में से कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट पर जीत मिली थी, जबकि एनसीपी को 19 सीटों पर जीत मिली थी. 2019 का चुनाव शिवसेना और बीजेपी ने मिलकर लड़ा था. बीजेपी ने 25 और शिवसेना ने 23 सीटें जीती थीं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.