India और Pakistan के बीच ऐतिहासिक वार्ता शुरू, Indus Water Agreement को लेकर बातचीत कर रहे हैं दोनों देश
Zee News
भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच ऐतिहासिक वार्ता की शुरुआत हो चुकी है. सिंधु जल बंटवारे (Indus Water Sharing) को लेकर आज से स्थायी आयोग की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई है. करीब तीन साल के अंतराल के बाद हो रही इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच ऐतिहासिक वार्ता की शुरुआत हो चुकी है. सिंधु जल बंटवारे (Indus Water Sharing) को लेकर आज से स्थायी आयोग की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई है. करीब तीन साल के अंतराल के बाद हो रही इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बता दें कि दोनों देशों के बीच साल 1960 की जल संधि के तहत स्थायी सिंधु आयोग की स्थापना की गई थी. इस आयोग की नई दिल्ली में 23 और 24 मार्च को बैठक आयोजित की गई है. वार्ता के लिए पाकिस्तान का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को भारत पहुंच गया था. सिंधु जल बंटवारे को लेकर पहले दिन की बैठक सुबह 10:05 मिनट पर शुरू हुई. इस दौरान, दोनों पक्षों ने अपने-अपने विचार रखे और जल बंटवारे से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया. गौरतलब है कि बैठक संधि के अनुसार स्थायी सिंधु आयोग की साल में कम से कम एक बार बैठक कराने पर सहमति बनी थी, लेकिन पुलवामा हमले के बाद से दोनों ही देशों के रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो गए थे. इस वजह से बैठक आयोजित नहीं की जा सकी.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?