Independence Day: मुल्कभर के 1380 पुलिस जवानों को बहादुरी और सेवा के लिए मिलेंगे मेडल
Zee News
जानकारी के मुताबिक इस बार केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से 275 पुलिसकर्मियों को उनकी वीरता और सेवा के लिए मेडल से सम्मानित किया जाएगा.
नई दिल्ली: 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) के मौके पर देश के 1380 पुलिस जवानों को बहादुरी और उत्कृष्ट मेडल से सम्मानित किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक दो पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल और 628 पुलिस कर्मियों को बहादुरी के लिए पुलिस मेडल (PMG) दिया जाएगा. साथ ही उत्कृष्ठ सेवा के लिए 88 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति के पुलिस मेडल और 662 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक इस बार केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से 275 पुलिसकर्मियों को उनकी वीरता और सेवा के लिए मेडल से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा बहादुरी के लिए मेडल हासिल वालों में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 256, CRPF के 150, ITBP के 23, ओडिशा पुलिस (Odisha Police) के 67, महाराष्ट्र से 25 के अलावा बाकी राज्यों के पुलिसकर्मी शामिल हैं.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?